भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसकी वजह से धोनी के रिटायरमेंट की अटकलें तेज हो गयी। दरअसल 12 सितंबर यानी की गुरुवार को धोनी ने शाम 7 बजे रांची स्थित अपने घर पर प्रेस कांन्फ्रेंस बुलायी। इसके कुछ घंटे पहले ही कोहली की ओर से इस तरह के पोस्ट पर फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिये कि क्या धोनी प्रेस कान्फ्रेंस में रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले हैं?
जिसे कोहली ने यादगार बताया है वह तस्वीर साल 2016 के टी-20 वर्ल्डकप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की है। उस दिन के मैच की तस्वीर के साथ कोहली ने लिखा ‘एक ऐसा गेम जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता हूं। एक खास रात। इस व्यक्ति ने मुझे ऐसा दौड़ाया जैसे मेरा फिटनेस टेस्ट ले रहा हो।‘
जिस मैच को लेकर यह पोस्ट किया गया है वह सुपर-10 स्तर का है जिसमें जीतने वाला सेमिफाइनल तक पहुंचता। मैच में भारत 161 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। पहले के 3 विकेट गिर चुके थे और 7.3 ओवरों पर भारत का स्कोर 49/3 था। कोहली और युवराज चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद ही 14वें ओवर में युवराज जेम्स फॉक्नर की गेंद पर शेन वॉटसन को कैच पकड़ा बैठे। इस तरह भारत का स्कोर 94 पर 4 हो गया। धोनी ने आकर कोहली के साथ 67 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलायी। साझेदारी में कोहली ने अधिक रन बनाये जिसमें ज्यादातर सिंगल्स और डबल्स थे। धोनी जो सबसे तेज दौड़ने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं ने उस रात कोहली से कई दौड़ लगवाये जिनकी मदद से वे 161 के लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब हो गये। धोनी ने 10 गेंदों मे 18 रन बनाये। यह मैच भारत ने 5 गेंद शेष रहने पर ही 6 विकेट से जीत लिया।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments