2020 में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के पहले ज्यादातर टीमें ज्यादा से ज्यादा टी-20 मैचें खेल लेना चाह रही हैं। भारत भी इसमें पीछे रहने वाला नहीं है और इसलिए वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम 30 के करीब अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचें खेलने वाली है। अगले साल जनवरी में श्रीलंकन टीम के संभावित भारतीय दौरे से और 3 मैचें इसमें जुड़ने वाले हैं। पिछले कुछ समय से दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे का किसी भी फॉर्मेट से जुड़े द्विदेशीय सीरीज में ज्यादा सामना नहीं किया है। इस साल इंग्लैंड में हुए 50 ओवर के वर्ल्डकप में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी थीं, वहीं पिछले साल निदास ट्रॉफी के लिए भारत ने श्रीलंका दौरा किया था और रोहित शर्मा की कप्तानी में उसे जीता भी था। साल 2017 के दिसंबर में दोनों देश द्विदेशीय सीरीज का हिस्सा बने जब श्रीलंका की टीम क्रिकेट के सारे फॉर्मेट खेलने के लिए भारत दौरे पर आयी थी।
बीबीसी सिंहला की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका अगले साल जनवरी में टी-20 मैचों के लिए भारत का दौरा कर सकती है। अब इसके लिए समय निर्धारित करना बीसीसीआई के लिए एक बड़ी चुनौती हो सकती है क्योंकि इसी महीने में भारत को जिम्बाब्वे (टी-20 मैचें – जनवरी 5-10) और आस्ट्रेलिया (वनडे मैचें – जनवरी 14-19) की मेजबानी करनी है।
बात करें अगर हालिया सिनेरियो की तो भारत 15 सितंबर से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। दोनों के बीच होने वाली 3 टी-20 मैचों की शुरुआत सितंबर 15 से होने वाली है। इसके बाद दोनों के बीच 2 अक्टूबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। दूसरी ओर श्रीलंका पाकिस्तान में होने वालेवनडे और टी-20 मैचों के लिए तैयार है लेकिन इन मैचों के पहले ही श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों ने इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments