टीएनपीएल के कुछ खिलाड़ियों को अंजान नंबर से व्हाट्सऐप मैसेज आने के बाद अब बीसीसीआई ने एक और खुलासा किया है। बीसीसीआई को खबर मिली है कि सिर्फ टीएनपीएल ही नहीं दूसरे घरेलू टी-20 लीगों को भी ये फिक्सर टार्गेट कर रहे हैं। बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजीत सिंह ने बताया कि केपीएल 2019 और टी-20 मुंबई लीग के खिलाड़ियों को भी अज्ञात लोगों ने प्रस्ताव दिया था। उन्होंने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दी है। सिंह ने कहा कि बीसीसीआई इस गंभीर मामले को तत्परता से देख रही है। सिंह ने कहा कर्नाटक प्रीमियर लीग के कुछ खिलाड़ियों को फिक्सिंग प्रस्ताव दिया गया था और उन खिलाड़ियों ने इसकी रिपोर्ट की है। हमलोग मुंबई टी-20 लीग के एक खिलाड़ी को दिये प्रस्ताव की भी जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 16 सितंबर को कुछ टीएनपीएल खिलाड़ियों ने उन्हें कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मैच फिक्सिंग का प्रस्ताव दिये जाने की शिकायत बीसीसीआई से की थी। बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि वे क्रिकेटरों पर पैनी निगाह रखे हुए हैं और साथ ही उन्हें मैसेज भेजने वाले की भी तलाश कर रहे हैं।
यह गंभीर चिंता का विषय है कि फिक्सिंग का गंदा चेहरा इस तरह से सामने आ रहा है लेकिन इसका एक सकारात्मक पहलू यह भी है कि खिलाड़ी खुद इसकी जानकारी बीसीसीआई को दे रहे हैं। इससे यह साफ है कि वे ऐसी कोई गलती नहीं करना चाहते हैं जो कि उनके करियर को पूरी तरह से तबाह कर दे।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments