ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर अगली सूचना तक घरेलू सत्र की शुरुआत को टालने का फैसला किया।
एआईएफएफ ने अपने सभी सदस्यों को भेजे गए एक पत्र में कहा कि यह इस खेल की वैश्विक निकाय फीफा द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के साथ-साथ भारत सरकार के निर्देशों के तहत ऐसा किया गया है।
एआईएफएफ ने कहा, ‘‘महामारी की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर, हमें पता नहीं है कि चीजें कब सामान्य होगी और देश में कब फिर से खेलों का आयोजन होगा। इसलिए एआईएफएफ ने आगामी सत्र की शुरुआत की तारीख यानी 2020-21 सत्र और उसके पहले पंजीकरण की अवधि को अगली सूचना तक टालने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसे एक अलग परिपत्र के माध्यम से बताया जाएगा जिसका शीर्षक ‘भारत में कोविड-19 फुटबॉल नियामक के मुद्दे’ होगा।’’
पिछले साल इंडियन सुपर लीग का आगाज 20 अक्टूबर जबकि आई-लीग की शुरुआत 30 नवंबर से हुई थी।
एएफआईआई ने कहा कि फीफा ‘अपवादात्मक परिस्थितियों’ के तहत खिलाड़ियों की स्थिति और स्थानांतरण के मुद्दे पर पंजीकरण अवधि में छूट देता है
एआईएफएफ ने कहा, ‘‘ कोविड-19 का प्रकोप स्पष्ट रूप से एक अपवादात्मक परिस्थिति है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘इसी के तहत फीफा ने अपने सदस्यों को सत्र शुरू करने की तारीख और पंजीकरण की अवधि में संशोधन की छूट दी है।’’
एआईएफएफ ने कहा कि 13 मई को इसकी कार्यकारी समिति ने 31 मई की अपनी वास्तविक आखिरी तारीख को ही चालू सीजन (2019-20) के समापन का निर्णय लिया।
एक्सपायरिंग एग्रीमेंट्स और न्यू एग्रीमेंट्स के बारे में, एआईएफएफ ने कहा: “मौजूदा सत्र के अंत में होने वाले एग्रीमेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि 2019-20 सीज़न की वास्तविक आखिरी तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है और ऐसे सभी समझौते अपनी वास्तविक आखिरी तारीख पर समाप्त होंगे।”
“अगर किसी इम्प्लॉयमेंट एग्रीमेंट की शुरुआत नये सत्र की वास्तविक शुरुआत की तारीख से होती है, तो इस तरह की शुरुआत नए सत्र की नई तारीख तक टल सकती है।"
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments