जानलेवा कोरोना वायरस के कारण लागू किये गये लॉकडाउन के बीच क्रिकेटर से लेकर फुटबॉलर सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य हो चुके हैं। एक ओर जहां कुछ खिलाड़ी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर अपने फैंस और कोचों से रूबरू हो रहे हैं तो वहीं कुछ कोच ऐसे भी हैं जो इस समय अपनी प्रतिभा से ऐसे लोगों को शिक्षा दे रहे हैं जो भविष्य में कोच बनने की चाह रखते हैं। इसमें एक नाम शामिल हुआ है मशहूर कोच सुभाष भौमिक का।
देशव्यापी लॉकडाउन के बीच, सुभाष भौमिक उस चीज के साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर वापस आ गए हैं जो उन्हें सबसे अच्छी आती है और वह है कोचिंग।
सम्मानीय भारतीय फुटबॉल कोच, जिन्होंने 2003 में ईस्ट बंगाल के आसियान कप जीत का नेतृत्व किया था, को शनिवार को 6 सत्रों के मॉड्यूल में प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देते देखा गया।
भौमिक, जिन्होंने ईस्ट बंगाल को लगातार राष्ट्रीय लीग खिताबों के लिए कोचिंग दी और चर्चिल ब्रदर्स के साथ सफलता को दोहराया ने कहा "जब भी फुटबॉल के बारे में बात होती है मैं रोमांचित हो जाता हूं। मैं फुटबॉल पर घंटों बात कर सकता हूं, यह मेरा जुनून है।"
उन्होने आगे कहा "यह विचार (ऑनलाइन कोचिंग का) वास्तव में मुझे छू गया और मुझे लगा कि इस चुनौतीपूर्ण समय में यही आगे का रास्ता है।"
जिलों और शहरों के उभरते कोचों ने सुभाष से कोचिंग लेने के लिए आवेदन किया था और प्रत्येक वर्ग में प्रतिभागियों की संख्या 30 थी।
सुभाष भौमिक ने कहा “हमारे देश में, ज्यादातर कोचिंग कैंप सिर्फ दौड़ने पर जोर देते हैं। वे सिर्फ रनर्स तैयार कर रहे हैं। वे शायद ही कभी गेंद कौशल सिखाते हैं। मैंने ड्रिबल और फुटबॉल पास करने के लिए जो भी सामग्री मेरे पास थी उसे साझा किया।”
दिग्गज ने कहा था कि शनिवार को उनके 6 सत्रों की आखिरी क्लास थी। वे भविष्य में इन सत्रों की निरंतरता को लेकर भी आशावादी थे। उन्होंने कहा "हम देखेंगे कि वे जारी रखेंगे या नहीं।”
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments