बार्सिलोना के मैनेजर सेतियन ने पहले ही बता दिया था कि ला लिगा के फिर से शुरू होने पर शिनवार को मायोरकार के खिलाफ पहले मैच में ही मेसी का खेलना तय है। बीच में मेसी ने दल के साथ प्रैक्टिस ना कर अकेले ही क्लब के जिम में समय बिताया। तभी पहले मैच उनके खेलने को केंद्र कर संशय की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। मेसी के जल्द ही प्रैक्टिस में लौटने पर ला लिगा का पारा ऊपर चढ़ने लगा। हालांकि बार्सिलोना के अंदर का माहौल बिल्कुल भी राहत देने वाला नहीं है। नोयेलिया रोमेरो का बर्खास्त किया गया। इसी अधइकारी पर दायित्व था क्लब के कर्मियों के आचरण पर नजर रखने का और कोई अनुबंध तोड़ तो नहीं रहा देखने का।
पूरी दुनिया में कोविड 19 महामारी फैलने की वजह से खेलों के तमाम आयोजन पर ब्रेक लग गया था। अब इस वायरस के बचने के तमाम उपाय के साथ खिलाड़ी मैदान पर दोबारा उतर रहे हैं। फुटबॉल के अलग अलग टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। जर्मनी की बुंडिशलीगा के मैचों का आयोजन किया जा रहा है वहीं इंग्लिश प्रीमियर लीग और ला लीगा की भी शुरुआत होने वाली है।
आज से फुटबॉल की पॉपुलर लीग की दोबारा शुरुआत होने जा रही है। खाली पड़े स्टेडियमों के सामने, सप्ताहांत की बजाय रोजाना मैच और अनगिनत कोरोना वायरस जांच के साथ स्पेन में फुटबॉल की वापसी होने जा रही है। स्पेनिश लीग तीन महीने बाद इस सप्ताह फिर शुरू हो जाएगी।
कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे बीच में रोक दिया गया था। बुंदेसलिगा के बाद यूरोप में शुरू होने वाली ला लीगा दूसरी लीग होगी। प्रीमियर लीग और इटालियन लीग आने वाले समय में शुरू हो जाएंगी। स्पेनिश लीग का पहला मुकाबला सेविया और रीयल बेतिस के बीच होगा।
लीग के 19 जुलाई तक रोज मैच होंगे। हर मैच से पहले सभी खिलाडि़यों और मैनेजरों की जांच की जाएगी। स्टेडियम फिलहाल खाली है लेकिन लीग ने कहा है कि सत्र के आखिर में दर्शक स्टेडियम में लौट सकते हैं। सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन हटा रही है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments