भारतीय क्रिकेट टीम के लिए न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत बेहद तकलीफदेह होती दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, जहां कंधे में चोट के चलते टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं अब गेंदबाजी विभाग पर भी चोटों की छाया पड़ गई है। यही वजह है कि अब टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं। इशांत शर्मा भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।
इशांत को यह चोट सोमवार को रणजी ट्राफी मैच में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर में लगी। भारत को न्यूजीलैंड से 21 से 25 फरवरी तक तथा 29 फरवरी से चार मार्च तक दो टेस्ट मैच खेलने हैं। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के महासचिव विनोद तिहारा ने बताया, ‘इशांत के टखने में तीसरे ग्रेड की चोट है जो गंभीर है। उन्हें 6 सप्ताह के लिए आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। यह बड़ा झटका है।’
दरअसल, इशांत शर्मा विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में चोटिल हो गए थे। उनका टखना मुड़ गया था, जिसके बाद वे मैच से हट गए। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि इशांत शर्मा एमआरआई रिपोर्ट आ गई है। सौभाग्य से कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है सिर्फ टखने में ग्रेड तीन का टीयर है। जैसे ही वह चल पाने की स्थिति में होंगे, नेशनल क्रिकेट एकेडमी चले जाएंगे।
बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, 'बोर्ड इस मामले में तय प्रक्रिया के अनुसार ही आगे बढ़ेगा। इशांत की रिपोर्ट के आधार पर उनकी चोट का आकलन किया जाएगा।' न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा। इशांत शर्मा की जगह नवदीप सैनी को चुना जा सकता है। इशांत शर्मा टीम इंडिया के लिए 96 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments