एशेज सीरीज को बराबरी पर रोकने के इरादे से इंग्लैंड की टीम पांचवें टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव करने जा रही है। जैसन रॉय और क्रैग ओवरटन को टीम से बाहर बिठाकर ऑलराउंडर सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को लिया गया है ताकि मजबूत आस्ट्रेलियन बॉलिंग लाइन-अप के खिलाफ टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके। टीम के उप कप्तान बेन स्टोक्स जिन्होंने हेडिंग्ली में टीम को अद्भुत जीत दिलायी लेकिन मैंचेस्टर में नाकाम हो गये कंधे की चोट की वजह से फाइनल मैच में सिर्फ स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर ही खेलेंगे।
इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप के मजबूत खंभों में से एक जैसन रॉय ने आयरलैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की जिसमें उन्होंने अर्द्धशतक जड़ा। इसके बाद उन्हें एशेज सीरीज के लिए चुना गया लेकिन वे अपना जादू चलाने में नाकाम साबित हुए और 4 टेस्ट मैचों मे सिर्फ 110 रन ही बना सके।
दूसरी ओर ओवरटन को चौथे मैच में जगह मिली थी क्योंकि पहले 3 मैचों में वोक्स कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये थे लेकिन वे भी सिर्फ 2 ही विकेट ले सके। ओवरटन की ओर से चौथे मैच में ठीक-ठाक बल्लेबाजी देखने को मिली जब उन्होंने 105 गेंदों में 21 रन बनाये।
सैम कुरेन जिन्होंने अभी तक एक एशेज का एक भी टेस्ट नहीं खेला है लेकिन जिन्हें गेंदबाजी और बल्लेबाजी के ऑलराउंडर के तौर पर जाना जाता है। सैम ने पिछले भारत दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था जिसे देखते हुए टीम उनसे एक बार फिर वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर सकती है।
आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स (उपकप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, जोफ्रा आर्चर, रोरी बर्न्स, जैल लीच, जॉस बटलर, सैम कुरेन, जो डेनली, क्रिस वोक्स शामिल हैं।
Blog_Module.Readlist
- एशेज के प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में आया बदलाव
- एशेज : आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराकर सीरीज की ड्रॉ
- एशेज : पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी, पहली पारी में 225 रनों पर आस्ट्रेलियाई टीम धराशायी
- एशेज : आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन 294 पर इंग्लैंड ऑलआउट
- स्मिथ लीच की नहीं मेरी नकल कर रहा था : रोजर्स
Blog_Module.Comments