एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट आस्ट्रेलिया ने 185 रनों से जीत लिया है। मैंचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले गये टेस्ट के पांचवे दिन के मैच में जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त पा ली है। आस्ट्रेलिया के 383 रनों का पीछा करती हुई इंग्लैंड की टीम 197 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी जो पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के कारण संभव हो सका। कमिंस ने 43 रनों पर ही इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को पैवेलियन वापस भेज दिया। इसके बाद हेजलवुड और नाथन लायन ने 2-2 विकेट चटकाये जबिक मिचेल स्टार्क और लाबुशेन को 1-1 विकेट मिला। इंग्लैंड ने अपना पहले 2 विकेट- रोरी बन्स और स्किपर जोइ रूट एक के बाद एक बिना किसी रन के ही गंवा दिये। कमिंस द्वारा जेसन रॉय का विकेट लेने के बाद स्टोक्स मोर्चा संभालने मैदान में उतरे। इस समय तक टीम को जीत के लिए 317 रनों की जरूरत थी। मैच की स्थिति को समझते हुएस्टोक्स ने शुरुआत से ही संभल कर खेलने की कोशिश की लेकिन इस बार के तूफान का मुकाबला करने में वे नाकाम साबित हुए। 17 रन बनाने के बाद ही स्टोक्स 31वें ओवर में कमिंस की गेंद पर टिम पेन को कैच थमा बैठे। इस दौरान मैदान पर एक अजीब चीज देखने को मिली। कमिंस की अपील के साथ ही विकेटकीपर पेन ने खुशी मनानी शुरू कर दी लेकिन अंपायर से आउट का सिग्नल मिलने से पहले ही बेन स्टोक्स पैवेलियन की तरफ चलने लगे। इस दृश्य को देखने के बाद कमेंटरी पैनल में बैठे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा कि आज के समय में किसी खिलाड़ी की ओर से इस तरह का व्यवहार देखने को नहीं मिलता। इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-1 से लीड कर रही आस्ट्रेलियन टीम अगले सप्ताह ओवल में होने वाले फाइनल मैच जीतने को लेकर आशावादी है। अगर आस्ट्रेलिया की टीम जीतती है तो वह 2001 से इंग्लैंड में एशेज सीरीज जीतने वाली पहली आस्ट्रेलियन टीम होगी।
Blog_Module.Readlist
- एशेज के प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में आया बदलाव
- एशेज : आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराकर सीरीज की ड्रॉ
- एशेज : पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी, पहली पारी में 225 रनों पर आस्ट्रेलियाई टीम धराशायी
- एशेज : आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन 294 पर इंग्लैंड ऑलआउट
- एशेज : पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
Blog_Module.Comments