भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट हमेशा ही क्रिकेटरों को लाइमलाइट में रखता है। ऐसा ही कुछ मामला हुआ है क्रिकेटर के एल राहुल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ जो कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी भी हैं।
उनके रिलेशनशिप को लेकर खबरों की कभी कमी नहीं होती है। अब एक ताजा तस्वीर ने इस बात में आग में घी का काम किया है जो राहुल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है।
यह भारतीय ओपनर पिछले कुछ समय से काफी फॉर्म में हैं और लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह सारी चीजें उनकी स्किल की वजह से हो रही हैं जिसका वे अपने मैच के दौरान इस्तेमाल करते हैं। इन स्किल्स की ही बदौलत वे हमेशा ही मैदान पर नजर आते हैं। टीम के लिए शुरुआत में बल्लेबाजी करने वाले राहुल को मिडिल में शिफ्ट कर दिया गया और उन्हें विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी दे दी गयी। और अपनी हर भूमिका के साथ उन्होंने शत-प्रतिशत न्याय किया है।
लेकिन इस समय उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी तस्वीरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। तस्वीरों में राहुल ने केला ब्रेड की तस्वीर दी है और लिखा है “ग्लूटेन फ्री/शुगर फ्री केला ब्रेड उम्मीद।” लेकिन इसके बाद की फोटो में राहुल ने एक जले हुए केले के ब्रेड को पोस्ट करते हुए लिखा है “असलियत”। इस फोटो में राहुल ने अथिया शेट्टी को टैग किया है।
इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर पोस्ट की है जिसमें ब्रेड का किनारा जला हुआ है। इस तस्वीर में एक बार फिर राहुल ने अथिया को टैग किया है। अथिया ने भी यही तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है और लिखा है कि वे इसे बना रही थीं और यह जल गया।
जहां राहुल और अथिया में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर पब्लिक में कभी कुछ नहीं कहा है वहीं इन तस्वीरों के साथ ऐसी कई सारी बातें हैं जो इस ओर इशारा करती हैं कि इन दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है।
इसके पहले भी राहुल ने अथिया के साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें राहलु फोन करने के पोज में हैं और उनके बगल में अथिया बैठी हैं औऱ हंस रही हैं। इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा था जो अथिया के पिता सुनील शेट्टी की एक फिल्म का डायलॉग था, हैलो, देवी प्रसाद...?
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments