13 सितंबर से शुरू होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए बंगलादेश ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। खबर है कि सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए बंगलादेश ने 13 सदस्यीय टीम से ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज मेंहदी हसन को बाहर का रास्ता दिखाया है। जिन खिलाड़ियों को 2 मैचों में मौका मिला है वे हैं कप्तान साकिब अल हसन, आतिफ हुसैन, शब्बीर रहमान, सौम्य सरकार, लिटन दास, ताइजुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफीजुर रहमान, यासीन अराफात, मेंहदी हसन। इस त्रिकोणीय सीरीज में बंगलादेश के अलावा अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे हिस्सा ले रहे हैं।
दरअसल पिछले कुछ समय से मेंहदी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। श्रीलंका में आयोजित वनडे सीरीज में हसन ने सिर्फ 2 विकेट लिये। यह सीरीज बंगलादेश 3-0 से हार गयी। पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घर की जमीन पर टी-20 सीरीज भी बंगलादेश हार गयी। 3 मैचों में हसन ने सिर्फ 1 विकेट लिया लेकिन इसके बदले रन देकर काफी मंहगे साबित हुए।
बंगलादेश के मुख्य चयनकर्ता मिन्हजुल अबेदिन ने कहा कि टीम का निर्माण सिर्फ भविष्य के बारे में सोच कर किया गया है। ऐसा मानने का कोई कारण नहीं है कि जिसे इस सीरीज में मौका नहीं मिला उसे आने वाले मैचों में भी नहीं मिलेगा। हमनें सिर्फ 2 मैचों के लिए यह टीम गठित की है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments