क्रिकेट के गेम के लिए सट्टेबाजी और मैच फिक्सिंग बड़े दानव साबित हो रहे हैं। ज्यादा रुपये कमाने के लालच में कई बड़े क्रिकेटर्स इस जाल में फंस गये और इस भ्रष्टाचार के शिकार हो गये जिनमें हैंसी क्रोनिए, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सलीम मलिक, शेनवॉर्न और मार्क वाग जैसे नाम शामिल हैं।
बीसीसीआई के एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख अजीत सिंह शेखावत ने भ्रष्टाचार के इस दीमक से निपटने के लिए इन्हें वैध करने पर विचार करने की बात कही है। उन्होंने इसके लिए एक मैच फिक्सिंग विरोधी कानून बनाने का भी प्रस्ताव दिया है। अजीत राजस्थान पुलिस के महानिदेशक थे और पिछले साल ही बीसीसीआई के एसीयू में प्रमुख के तौर पर नियुक्त किये गये हैं। शेखावत का यह बयान उस समय आया है जब सट्टेबाजों के 12 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से संपर्क की बात सामने आयी है। दूसरी ओर पहली बार एक महिला क्रिकेटर ने मैच फिक्सिंग की शिकायत की है।
शेखावत का कहना है ‘इसे रोका नहीं जा सकता है। हमें इसके खिलाफ एक मैच फिक्सिंग कानून बनाने की जरूरत है। अगर इसके खिलाफ एक कानून होगा तो पुलिस की भी इसमें साफ-तौर पर भूमिका होगी।‘
बता दें कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ने अपने देशों में सट्टेबाजी को वैध घोषित कर दिया है और मैच फिक्सिंग के लिए कड़े कानून बनाये हैं। पिछले साल लॉ कमीशन ऑफ इंडिया ने ऐसे कारनामों को अपराध घोषित कर देने की बात कही थी।
शेखावत ने कहा कि अगर एक बार सट्टेबाजी को वैध कर दिया जाता है तो डेटा की मदद से अवैध सट्टेबाजी पर नजर रखी जा सकेगी और यह जाना जा सकेगा कि इसमें कितना रुपया जा रहा है। इससे अवैध सट्टेबाजी को और कड़ा किया जा सकेगा। फिलहाल इस अपराध में शामिल किसी व्यक्ति को जुर्माने के तौर पर सिर्फ कुछ सौ या कुछ हजार रुपये देने होते हैं।
महिला क्रिकेट में फिक्सरों के प्रवेश पर शेखावत ने कहा ‘यह जाहिर सी बात है कि अगर फिक्सरों को लगता है कि पुरुषों के क्रिकेट में उनका प्रवेश मुश्किल होता जा रहा है तो वे महिला क्रिकेटरों को अपने चंगुल में फंसाने की कोशिश करेंगे। अगर यह भी मुश्किल होगा तो वे स्टेट लीग में कोशिश कर सकते हैं अगर यह भी संभव नहीं हुआ तो वे अपना खुद का लीग शुरू कर देंगे जैसा कि राजपूताना लीग था।‘
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments