बोर्ड ऑफ कंट्रोल ऑफ क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) ने उड़ानों में बिजनेस क्लास का लाभ उठाने के लिए केवल सीनियर और जूनियर टीमों के मुख्य चयनकर्ताओं को अनुमति देने के अपने फैसले को आगे बढ़ाया है। इसका मतलब है कि सुनील जोशी, जिन्होंने हाल ही में सीनियर सेलेक्शन पैनल के प्रमुख के तौर पर एम एस के प्रसाद की जगह ली है सिर्फ बिजनेस क्लास में यात्रा करेंगे जबकि उनके सहकर्मी इकोनॉमी क्लास में यात्रा करेंगे।
हालांकि यह प्रतिबंध ओवरसीज फ्लाइट के मामले में नहीं है जिसमें 7 घंटे से ज्यादा का समय लगता है। बीसीसआई के आंतरिक सूत्र ने बताया कि छोटी दूरी के फ्लाइटों के लिए दूसरे चयनकर्ता और जनरल मैनेजर इकोनॉमी क्लास लेंगे।
साल 2013 में नीति के बदलने के बाद सारे भारतीय चयनकर्ताओं को बिजनेस क्लास में यात्रा करने की अनुमति मिली थी। इसके पहले कुछ चयनकर्ताओं ने शिकायत की थी कि इकोनॉमी क्लास में यात्रा करने पर उन्हे सही नहीं लगता है विशेष रूप से दूर की यात्रा के समय।
एक पूर्व चयनकर्ता ने इंडियन एक्सप्रेस से अपनी बातचीत में कहा “यह अच्छा नहीं दिखता था कि हम उन्हें बिजनेस क्लास में बैठे हुए देखते थे और हम खुद इकोनॉमी क्लास में बैठकर आते थे। हमलोगों ने बीसीसीआई से उस समय अपील की थी और वे दूसरे चयनकर्ताओं को बिजनेस क्लास में यात्रा करने देने के लिए राजी हो गये थे।”
बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन पैनल में सुनील जोशी, जतिन पारनजपे, हरविंदर सिंह, देवांग गांधी और शरणदीप सिंह शामिल हैं। दूसरी ओर जूनियर सेलेक्शन पैनल में मुख्य आशिष कपूर, देवाशिष मोहन्ती, अमित शर्मा और 2 आउटगोइंग चयनकर्ता ज्ञानेंद्र पांडे और राकेश पारीख हैं।
बोर्ड की ओर से अभी भी भारतीय महिला टीम के लिए एक चयन पैनल का गठन करना बाकी है और इसके पहले वाले पैनल ने इसकी 4 साल की अवधि पूरी कर ली है। यह भी कहा गया है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, बीसीसीआई सचिव जय शाह का यह मानना है कि बोर्ड बिजनेस क्लास में यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में कमी लाकर काफी पैसे बचा सकता है।
2017 में विनोद राय की प्रधानता वाली कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स जिनकी नियुक्ति सुप्रीम कोर्ट ने की थी ने सारे क्रिकेटरों के लिए घरेलू फ्लाइट के बिजनेस क्लास में यात्रा की अपील को स्वीकृति दे दी थी। यह फैसला कुछ खिलाड़ियों द्वारा सुरक्षा और निजता में खलल पड़ने की शिकायत किये जाने के बाद लिया गया।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments