दिनेश कार्तिक के लिए इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस साल विश्वकप में जगह मिलने के बावजूद वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसी वजह से उन्होंने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए भी अपनी जगह खो दी। यहां तक कि कुछ दिनों बाद होने वाली टी-20 सीरीज का भी वे हिस्सा नहीं बन पायेंगे। इतना सब कुछ काफी नहीं था कि अब उन्हें बीसीसीआई की ओर से एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जो कि उनके द्वारा कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के एक प्रमोशनल इवेंट में जाने को लेकर है। त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम के मालिक भी शाहरुख खान हैं और कार्तिक फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। हाल ही में कार्तिक की एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ड्रेसिंग रूम में टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम के साथ त्रिनबागो की जर्सी पहनकर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इसी तस्वीर को लेकर बीसीसीआई ने कार्तिक से जवाबदेही मांगी है। बीसीसीआई की ओर से एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीसीसीआई को वही तस्वीर मिली है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने कार्तिक को कारण बताओ नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि आखिर क्यों उनका सेंट्रल कांट्रैक्ट रद्द नहीं होना चाहिए? बीसीसीआई अधिकारी की मानें तो कांट्रैक्ट के मुताबिक दिनेश कार्तिक का किसी फ्रेंचाइजी लीग जो कि आईपीएल नहीं है से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए। कार्तिक का कांट्रैक्ट उन्हें किसी भी प्राइवेट लीग से जुड़ने से रोकता है और यह नियम सारे प्रथम श्रेणी के क्रिकेटरों के लिए लागू होता है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments