आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने की खुशी के साथ-साथ भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए एक बुरी खबर भी है। दरअसल कोलकाता की अलीपुर अदालत ने 3 सितंबर को शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। शमी और उनके परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने करीब डेढ़ साल पहले घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का एक मामला दायर किया था जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए अदालत ने यह वारंट जारी किया। वारंट में शमी के अलावा उनके भाई हसीद अहमद का नाम भी है और दोनों को ही अदालत ने 15 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं करने पर दोनों भाइयों की जल्द गिरफ्तारी की आशंका जतायी जा रही है। दूसरी ओर बीसीसीआई शमी पर किसी तरह की कार्रवाई से पहले उनके वकील से बात करेगी और चार्जशीट देखेगी। बीसीसीआई के अधिकारियों का कहना है कि वे आगे की कार्रवाई के लिए पूरी तरह से शमी के वकील से केस के बारे में मिली जानकारी पर निर्भर हैं। आने वाले कुछ दिनों में चयनकर्ताओं को इस बात से अवगत कराने की जरूरत है कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए 28 वर्षीय शमी उपलब्ध रहेंगे या नहीं जो कि 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाली है। पत्नी के साथ पिछले काफी समय से कानूनी विवाद में फंसे शमी का बीसीआई के साथ कांट्रैक्ट होल्ड पर रखा हुआ था जिसे बोर्ड द्वारा की गयी जांच में क्लिनचिट मिलने के बाद वापस बहाल किया गया। इधर अदालत की इस कार्रवाई से शमी की पत्नी हसीन जहां ने चैन की सांस ली है और इस मामले में अदालत पर भरोसा जताते हुए धन्यवाद दिया है। हसीन ने इसके पहले कहा था कि पुलिस उन्हें परेशान कर रही है और क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम होने के कारण शमी को बचाने की कोशिश कर रही है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments