दूसरे सालों में इस समय कई सारे स्पोर्टिंग इवेंट्स में उन्हें व्यस्त रहना पड़ता है। एक ही साथ घरेलू लीग, घरेलू कप और यूईएफए चैंपियंस लीग तीनों चलते हैं। 3-4 टूर्नामेंट में एक साथ खेलने के कारण परिवार के साथ फुटबॉल खिलाड़ी समय नहीं बिता पाते हैं। इस बार कोरोना का प्रकोप जैसे उनके लिए अभिशाप के तौर पर वरदान बनकर आया है। विश्व फुटबॉल के स्टार खिलाड़ी कोरोना की वजह से मिली छुट्टी के कारण परिवार के साथ आराम का समय बिता रहे हैं। कोई अपनी दोस्त के साथ नाच रहा है तो कोई अपनी बेटी के साथ समय बिता रहा है तो कोई खाना बना रहा है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा रहा है कि दुनिया की पहली श्रेणी के फुटबॉलर कोरोना की छुट्टी में अपने हिसाब से समय बिता रहे हैं। वीडिया में दिख रहा है लिवरपूल के स्टार ऐलेक्स ऑक्सलेड चेंबरलिन अपनी दोस्त के साथ डांस कर रहे हैं। जर्मनी के 2014 विश्वकप के नायक मारियो गोटेज भी इसी तरह से अपनी प्रेमिका के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेइमा कोरोना की छुट्टी में भी आराम नहीं कर रहे हैं। वे सामान्य 5 दिनों जैसे ही जिम में जाकर अपना पसीना बहा रहे हैं।
जुवेंटस और अर्जेंटिना के स्टाल पाबलो दिवाला को खाना बनाते देखा गया। इसी तरह पसीना बहा रहे हैं स्पेन व रियल मैड्रिड के कप्तान सेर्जिओ रैमोस। स्पेन के और एक स्टार थियागो अलाकान्तरा अपने बेटे के साथ यह समय बिता रहे हैं। रैमोस के रियल मैड्रिड के साथ बेंजेमो भी जिम में पसीना बहा रहे हैं। सेस्क फैब्रोगास जैसे स्टार खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस तरह कई स्टार फुटबॉलरों को अपने परिवार के साथ समय बिताते हुए इस वीडियो में देखा गया है। वैसे यह वीडियो कोरोना के प्रकोप शुरू होने के बाद का है या नहीं इसे लेकर संशय है।
इधर कोरोना के कारण प्रीमियर लीग, स्पैनिश लीग, सीरी आ जैसे बड़े फुटबॉल आयोजन स्थगित हो गये हैं। चैंपियंस लीग पर भी इसकी आंच पड़ी है और यह भी अब स्थगित हो गया है। इस बार ब्राजील फुटबॉल कन्फेडरेशन ने फैसला लिया है कि सारे मैच स्थगित ही रहेंगे। ब्राजील फुटबॉल फेडरेशन ने बताया है कि अगले निर्देश ना मिलने तक सारे फुटबॉल मैच स्थगित रहेंगे। फुटबॉल कन्फेडरेशन ने बताया कि उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण यह फैसला लिया है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments