हाल ही में बंगाल क्रिकेट टीम की कमान मनोज तिवारी की जगह देहरादून के रहने वाले 23 वर्षीय अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गयी है। अभिमन्यु इसे एक बड़े दायित्व के तौर पर देख रहे हैं और उनका कहना है कि वे इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। सौरव गांगुली से कैप्टनशिप के गुर सीखने वाले अभिमन्यु एक दिन उन्हीं की तरह टीम का अधिनायक बनने का सपना देखते थे और आखिरकार उनका यह सपना पूरा होने वाला है। इस साल के मई महीने बेल्जियम में आयोजित मैच में अभिमन्यु ने श्रीलंका की ए टीम के खिलाफ अभिमन्यु ने डबल सेंचुरी की थी। 321 गेंदों पर 233 रन बनाकर उन्होंने टीम को जीत दिलायी थी। अब तक अभिमन्यु अंतरराष्ट्रीय 3 मैचों में भारतीय टीम ए का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ये तीन मैच न्यूजीलैंड ए, श्रीलंका ए और वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेली गयी थीं। राहलु द्रविड़ को अपना आदर्श मानने वाले अभिमन्यु को उनके मैच के पुराने वीडियो को देखकर प्रोत्साहन मिलता है। अभिमन्यु का मानना है कि उन्हें बंगाल टीम की कप्तानी का मौका बिल्कुस सही उम्र में आकर मिला है। वे इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं होते हैं कि उनकी कम उम्र घरेलू क्रिकेट में टीम को लीड करने के दौरान किसी तरह की समस्या उत्पन्न करेगी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments