प्रो कबड्डी लीग में गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच मैच नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुआ। इस रोमांचक मैच में दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन आखिर में वॉरियर्स ने बाजी मार ली और बुल्स को 42-40 से हराया। इस मैच को रेडर्स का युद्ध कहा गया था क्योंकि दोनों ही टीमों में रेडर्स की संख्या ज्यादा है लेकिन बुल्स की ओर से पवन सेहरावत भी इस मैच में कोई जादू नहीं चला सके। मनिंदर सिंह ने वॉरियर्स की ओर से बेंगलुरू के अमित शेओरन और सौरभ नंदल को पांचवे मिनट में डगआउट कर 2 रेड प्वाइंट्स पाये। बुल्स ने दूसरे हाफ की शुरुआत काफी आक्रामक ढंग से की। पवन सेहरावत ने कुछ देर बाद ही अपना सुपर 10 पाया और चौथे मिनट में ही वॉरियर्स की टीम ऑलआउट हो गयी जिससे बुल्स को 6 प्वाइटंस की लीड मिल गयी।
वॉरियर्स की ओर से नबीबख्श और मनिंदर ने टीम को अपने हर पैंतरे से गेम में बनाये रखा। मैच का आखिर मिनट काफी रोमांचक रहा क्योंकि मनिंदर और पवन दोनों ही रेड पर रेड किये जा रहे थे। इस जीत के साथ वॉरियर्स का होम लेग अपराजित रूप से खत्म हुआ क्योंकि 4 मैचों में वे 3 मैच जीते और एक ड्रॉ रहा। फिलहाल वॉरियर्स दिल्ली से सिर्फ 1 प्वाइंट नीचे 58 पाकर टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गये।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments