प्रो कबड्डी के सातवें सीजन में गुरुवार को बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच हुए मुकाबले में वॉरियर्स ने स्टीलर्स को 48-36 से शिकस्त दी। इस जीत ने वॉरियर्स को प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बने रहने में मदद की। वॉरियर्स की रेडिंग की तिकड़ी मनिंदर सिंह, के प्रापंजन और मोहम्मद नबीबख्श की बदौलत पहले हाफ में वॉरियर्स स्टीलर्स पर हावी रहे। सिर्फ रेडिंग ही नहीं डिफेंस में भी वॉरियर्स ने दमदार दांव अपनाये।
वॉरियर्स ने पहले हाफ के 7वें और 13वें मिनट में 2 ऑलआउट कर 15 प्वाइंट की लीड ले ली। स्टीलर्स की ओर से सिर्फ विनय अकेले लड़ने वाले नजर आ रहे थे। अपने रेड की मदद से वे हरियाणा की मैच में वापसी कराने की कोशिश कर रहे थे जब दोनों टीमों के बीच प्वाइंट्स का अंतर 30-14 हो गया था।
वॉरियर्स ने अपना तीसरा ऑलआउट हाफ टाइम के बाद दूसरे मिनट में किया लेकिन इसके बाद स्टीलर्स ने जोरदार तरीके से मैच में वापसी की। तीसरे मिनट में विनय के 3 प्वाइंट्स के सुपर रेड और इसके तुरंत बाद विकास कंडोला के 4 प्वाइंट रेड की मदद से स्टीलर्स ने दूसरे हाफ के पांचवे मिनट में एक महत्वपूर्ण ऑलआउट किया लेकिन वॉरियर्स की ओर से 11वें मिनट में बलदेव सिंह के हाई 5 ने एक बार फिर उन्हें बढ़त दे दी।
स्टीलर्स की ओर से विकास कंडोला और विनय लगातार प्वाइंट उठाते रहे लेकिन प्रापंजन की ओर से मैच खत्म होने के 4 मिनट पहले किये गये 2 प्वाइंट के रेड ने हरियाणा को उस ऑलआउट से वंचित किया जिसकी उन्हें सख्त जरूरत थी। हरियाणा की हार ने टीम की डिफेंस में कमी को उजागर कर दिया।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments