बंगाल ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। बंगाल ने सेमीफाइनल मैच में कर्नाटक को 174 के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। 13 साल बाद बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। कर्नाटक की दूसरी पारी 177 रनों पर सिमट गई, बंगाल की ओर से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। बंगाल के अनुस्टुप मजूमदार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बंगाल ने पहली पारी में 312 रन बनाए थे, जवाब में कर्नाटक ने पहली पारी में 122 रन बनाए। बंगाल की दूसरी पारी 161 रनों पर सिमट गई और 352 के बड़े लक्ष्य के सामने कर्नाटक दूसरी पारी में 177 रन बना सका।
कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इस मैच में कुछ खास रन नहीं बना सके। पहली पारी में उन्होंने 26 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। राहुल का विकेट पहली पारी में मुकेश कुमार ने लिया, जबकि दूसरी पारी में वो इशान पोरेल का शिकार बने। बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में अनुस्तप ने 149 रनों की पारी खेली थी। लोअर ऑर्डर में शाहबाज अहमद ने 35 और आकाश दीप ने 44 रनों की पारी खेलकर बंगाल को 312 रनों तक पहुंचाने में मदद की। कर्नाटक की ओर से अभिमन्यु मिथुन और रोनित मोरे ने तीन-तीन विकेट लिए।
कर्नाटक की ओर से कृष्णप्पा गौतम ने पहली पारी में सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया। वहीं अभिमन्यु मिथुन ने 24 रन बनाए। कर्नाटक की पूरी टीम 122 रनों पर ही ढह गई। बंगाल की ओर से पहली पारी में इशान पोरेल ने पांच जबकि आकाश दीप ने तीन विकेट लिए थे। मुकेश कुमार के खाते में पहली पारी में दो विकेट आए थे। बंगाल की दूसरी पारी 161 रनों पर सिमट गई, लेकिन पहली पारी के आधार पर टीम को अच्छी खासी बढ़त मिल गई थी। अभिमन्यु मिथुन ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए।
मुकेश कुमार ने दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी की और कर्नाटक की पूरी टीम 177 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में देवदत्त पड्डिकल ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। फाइनल में बंगाल टीम की ओर से ऋद्धिमान साहा भी खेल सकते हैं। साहा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उनकी जगह दोनों मैच में ऋषभ पंत को जगह दी गई थी।
Blog_Module.Readlist
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- बीसीसीआई नहीं करेगा रणजी ट्रॉफी 2020-21 का आयोजन, विजय हजारे ट्रॉफी की संभावना
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
Blog_Module.Comments