आईएसएल सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के बुधवार को हुए मैच में मेहमान बंगलुरू ने मेजबान नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ बंगलुरू ने एक बार फिर अंकतालिका में पहला स्थान पा लिया है और उसके अब कुल 16 अंक हो गये हैं। नॉर्थईस्ट पांचवे स्थान पर है और यह उसकी 8 मैचों में दूसरी हार है।
मैच शुरू होने के साथ ही दोनों टीमों की रफ्तार काफी धीमी रही लेकिन धीरे-धीरे दोनों ही टीमों ने अपनी रफ्तार बढ़ायी। 25वें मिनट में बंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने अच्छा डिफेंड किया।
राहुल भीके गेंद गलती से मार्टिन चावेज को दे बैठे जिन्होंने अपने सीने उसे रोका और फिर किक लगायी जिसे गुरप्रीत ने रोक लिया। इससे पहले कुछ कॉर्नर भी टीमों को मिले थे जिनपर खाता नहीं खुल सका।
33वें मिनट में बंगलुरू के उदांता सिंह गोल करने के करीब पहुंचे। उनके पास खाली गोलपोस्ट पड़ा था लेकिन वह गेंद का निशाना सही जगह नहीं रख पाये और गेंद क्रॉसबार से टकरा कर बाहर चली गयी।
दोनों टीमें पहले हाफ में गोल नहीं कर पायीं। पहले हाफ के आखिर में बंगलुरू के आशिके कुरुनियम को चोट लग गई थी जिसके कारण वह दूसरे हाफ में मैदान पर नहीं उतरे और इसी कारण बंगलुरू को सेमबोई को मैदान पर उतारना पड़ा।
59वें मिनट में हरमनजोत खाबरा ने सुनील छेत्री को बॉक्स के अंदर गेंद दी जिस पर कप्तान ने हेडर लिया लेकिन गेंद नॉर्थईस्ट के गोलकीपर शुभाशीष बोस के हाथों में चली गयी।
कप्तान को फिर मौका मिला और इस बार पेनाल्टी पर वे गोल कर गये। 68वें मिनट में हंगलरू को पेनाल्टी मिली और कप्तान ने इस आसान मौके का फायदा उठा बंगलुरू को 1-0 से आगे कर दिया। बंगलुरू को यह पेनाल्टी रिडीम का हाथ गेंद से छू जाने के बाद मिली थी।
74वें मिनट में रिडीम के पास इस गलती की भरपाई करने का मौका भी आया। रीगन ने उन्हें क्रॉस दिया लेकिन जुआनन द्वारा ब्लॉक किये जाने के कारण वह गोल नहीं कर सके।
हताश दिख रही मेजबान टीम 81वें मिनट में और ज्यादा मायूस हो गयी क्योंकि यहां अल्बर्ट सेरान ने बंगलुरू के 2-0 से आगे कर दिया। इस गोल में सेरान की मदद पाटार्लू ने की।
Blog_Module.Readlist
- एटीके को जिताने के बाद मैड्रिड जाकर सेल्फ क्वारंटाइन में कोच हबास
- आईएसएल – फाइनल में चेन्नइयिन को हराकर एटीके ने तीसरी बार आईएसएल ट्रॉफी की अपने नाम
- आईएसएल – मुंबई सिटी से अलग हुए कोच जॉर्ज कोस्टा, सहायक कोच भी छोड़ेंगे पद
- अपना जादू फिर से जगाने के लिए एटीके को रॉय कृष्णा-डेविड विलियम्स के कॉम्बिनेशन की जरूरत
- आईएसएल-6 : सेमीफाइनल-पहले लेग में एफसी गोवा से भिड़ेगा चेन्नइयिन एफसी
Blog_Module.Comments