प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को बेंगलुरू बुल्स और पटना पाइरेट्स के बीच शानदार मुकाबला हुआ जिसमें बेंगलुरू बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराया। बेंगलुरू के कांतिर्वा स्टेडियम में हुए मैच के दौरान बेंगलुरू के पवन कुमार सहरावत ने टीम के लिए 17 अंक लिए। इसके साथ ही लीग में उनका 500 रेड प्वाइंट्स पूरा हो गया है। टीम को रेड से 24, टैकल से 13, आलआउट से 2 और एक अतिरिक्त अंक मिला। वहीं पटना पाइरेट्स की ओर से प्रदीप नरवाल ने 14 अंक जुटाये। इस मैच में उन्होंने अपना 50वां सुपर 10 लगाया। पटना की टीम ने रेड 21, टैकल से 15, आलआउट से 2 और एक अतिरिक्त अंक पाया। नरवाल ने फ्रंट फुट से शुरूआत करते हुए अपने चालाकी भरे रेड से कीमती प्वाइंट्स उठाये। सहरावत के रेड्स भी अच्छे थे लेकिन फर्स्ट हाफ में पटना का डिफेंस बेंगलरू की तुलना में काफी बेहतर था। बेंगलुरू की सबसे बड़ी समस्या फर्स्ट हाफ में टीम के कप्तान रोहित कुमार का रेडर के तौर पर खराब प्रदर्शन था। उन्हें एक भी प्वाइंट नहीं मिला जबकि पटना ने 6 प्वाइंट्स की बढ़त पा ली थी। सेकेंड हाफ की शुरुआत पटना ने अपने डिफेंस की बदौलत काफी मजबूती के साथ कियालेकिन बेंगलुरू के रोहित कुमार ने धीरे-धीरे पटना को मैट पर कमजोर करना शुरू कर दिया और आखिर में जीत अपनी टीम के नाम की। बता दें कि पटना पाइरेट्स 3 बार की चैंपियन रह चुकी है लेकिन इस बार टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। यह हार पटना की इस लीग में लगार पांचवी हार है। फिलहाल टीम 20 अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments