रेडर पवन सेहरावत की बदौलत बंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर -1 के रोमांचक मैच में यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में पवन कुमार ने 20 अंक हासिल किये। दोनों टीमों के बीच निर्धारित समय में मुकाबला 36-36 से टाई हुआ था लेकिन परिणाम लाने के लिए 3-3 मिनट के 2 हाफ का अतिरिक्त समय मैच में जोड़ा गया।
शुरूआती मिनटों में यूपी की ओर से काफी आक्रामक खेल शुरू किया जिसके कारण बंगलुरू को मजबूती बनाने में काफी परेशानी हुई। यूपी की ओर से ऋषांक ने सफल रेड किया। यूपी ने बुल्स के पवन को टैकल से बाहर भेज दिया जिससे बंगलुरू एक हद तक कमजोर हो गयी। उसने 7वें मिनट में बंगलुरूर को ऑल-आउट कर दिया और 11-4 की बढ़त ले ली। इसी बीच पवन ने मैट पर वापस आकर सुपर रेड लगाया और बंगलुरू को 2 अंक दिला दिये जिससे उसका स्कोर 9-15 हो गया। 15वें मिनट में यूपी ने एक बार फिर बाहर कर दिया और 19-10 से आगे हो गयी। 18वें मिनट में बंगलुरू ने यूपी को ऑल-आउट कर दिया और स्कोर 15-19 हो गया। पहले हाफ के अंत तक 20-17 स्कोर हो गया।
दूसरे हाफ के शुरू होने के कुछ देर बाद ही यूपी ने फिर से पवन को टैकल कर बाहर भेज दिया। 24वें मिनट में यूपी ने 24-20 की बढ़त ले ली थी। यही बढ़त 34वें मिनट में 34-26 तक पहुंच गयी।
36वें मिनट में बंगलुरू की ओर से पवन ने रेड कर यूपी को ऑल आउट कर स्कोर को 34-34 से बराबरी पर ला दिया। पवन ने और 2 अंक लिया और स्कोर 36-34 कर दिया। इसके बाद मैच की अवधि खत्म होने तक सुरेंद्र गिल ने एक अंक लेकर यूपी को 36-36 से बराबर कर दिया। इसके साथ ही समय समाप्त हो गया लेकिन मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। आखिरकार अतिरिक्त समय लिया गया और पहले ही मिनट में यूपी 38-36 से आगे हो गयी और अतिरिक्त समय में से पहले हाफी का समाप्ति 39-36 से की। पवन ने दूसरे हाफ में सुपर रेड लगाया और बंगलुरू को 43-40 से आगे किया। इसके बाद पवन ने यूपी को ऑल-आउट कर स्कोर 47-42 से बंगलुरू के पक्ष में किया। आखिर में बंगलुरू ने स्कोर 48-45 कर दिया और मैच गयी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments