नकली पासपोर्ट रखने के आरोप में दूसरे देश में फिलहाल बंदी हैं दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो। कुछ दिन पहले जेल में ही उनका 40वां जन्मदिन मनाया गया था। रोनाल्डिन्हो के साथी कैदियों ने धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। विश्वविजयी फुटबॉलर का समय फिलहाल जेल में फुट-वॉलीबॉल खेलने में ही बीत रहा है जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ है। पूरी दुनिया जब कोरोना के आतंक से आतंकित है ऐसे समय में पैराग्वे की जेल में इसी तरह ब्राजील के सुपरस्टार के दिन कट रहे हैं।
हाल ही में सोशल मीडिया में उनके खेलने की वीडियो वायरल हुई है। वहां देखा जा रहा है कि वे दूसरे कैदियों के साथ फुट-वॉलीबॉल खेल रहे हैं। एक स्पोर्ट्स वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक अपने साथ रोनाल्डिन्हो जैसे स्टार को पाकर कैदियों से लेकर जेल कर्मी सभी काफी खुश हैं। कुछ दिनों पहले ही कैदियों के साथ एक फाइव ए साइट मैच खेला गया। वहां 2002 विश्वकप विजेता ने अकेले ही 5 गोल किया। और बाकी गोल अपने साथियों से कराया। मुद्दे की बात हुई कि खेल के साथ जेल में रोनाल्डिन्हो के काफी अच्छे दिन कट रहे हैं।
गौरतलब है कि नकली पासपोर्ट सहित होटल से ब्राजील के पूर्व फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो व उनके भाई को गिरफ्तार किया गया। पैराग्वे की राजधानी आसुनसिओ में ब्राजील के सुपरस्टार को उश देश की पुलिस ने गिरफ्तार किया। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक होटल के कमरे में तलाशी चलाकर पुलिस ने नकली पासपोर्ट सहित कई दस्तावेज बरामद किये थे। इस विषय में पैराग्वे के मंत्री ने बताया कि पूर्व फुटबॉल स्टार के पास नकली पासपोर्ट था। इसी अपराध में उन्हें गिरफ्तार किया गया।
खबर है कि रोनाल्डिन्हो के पासपोर्ट में उनका नाम, जन्मस्थान और जन्म तारीख सही होने के बावजूद नागरिकता में पैराग्वे लिखा हुआ है। इसके बाद से ही एक समय के स्टार रोनाल्डिन्हो पैराग्वे की जेल में हैं। कानून की मानें तो उन्हें जेल में 6 महीने की सजा काटनी होगी।
Blog_Module.Readlist
- आईएसएल- बेंगलुरु एफसी और ओड़िशा एफसी के बीच का रोमांचक मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ
- विश्व के सर्वोच्च गोल स्कोरर नहीं हैं रोनाल्डो? चेक गणराज्य के ट्वीट से नये विवाद की हुई शुरुआत
- रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान कोरोना से संक्रमित पाये गये
- पहले चरण की हार को भुलाकर मुंबई सिटी के खिलाफ जीत को लेकर आशावादी हैं रेनेडी
- आईएसएल- डेविड विलियम्स के आखिरी पल के गोल की मदद से एटीके मोहनबागान ने चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराया
Blog_Module.Comments