इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सत्र के शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल का शुरुआती मैच 29 मार्च को खेलेंगे। लेकिन कोरोना वायरस के डर से कार्यवाही में बाधा आ सकती है, यहां तक कि कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु में आईपीएल मैचों की मेजबानी से इनकार कर दिया है।
सोमवार को बेंगलुरू के एक निवासी जिसने कुछ दिनों पहले अमेरिका की यात्रा की थी के चिकित्सकीय जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर आयी है। कर्नाटक मेडिकल एडुकेशन मिनिस्टर के. सुधाकर ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है वह पेशे से आईटी कर्मी है और अमेरिका से वापस आने के बाद से वह 2,666 लोगों के संपर्क में आ चुका है। फिलहाल उसे बेंगलुरू के राजीव गांधी इंस्टिड्यूट ऑफ चेस्ट डिजीज (आरजीआईसीडी) में अलग रखा गया है। अब तक बेंगलुरू सारे प्राइमरी स्कूलों और आईटी कंपनियों को आगे की नोटिस मिलने तक बंद कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर आईपीएल के मंचन के विषय में संशय पहले भी उठ चुका है लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की कि टूर्नामेंट परिकल्पना के मुताबिक ही आगे बढ़ेगा। इसी के साथ बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि वे परिस्थिति पर नजर बनाये हुए हैं।
अब अगर स्थानीय न्यूज चैनल दिग्विजय 24/7 पर विश्वास करें तो कर्नाटक सरकार ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें इस साल आईपीएल को सस्पेंड करने या टालने के लिए अपील की गयी है। इस रिपोर्ट की मानें तो कर्नाटक सरकार ने आईपीएल मैचों की मेजबानी से भी इनकार कर दिया है।
बेंगलुरू विराट कोहली के प्रतिनिधित्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का घर है जहां के चिन्नास्वामी स्टेडियम में सारे मैचों की मेजबानी की जाती है। पहले महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना वायरस को लेकर चिंता व्यक्त की थी और महूसस किया था कि आईपीएल को बाद में भी आयोजित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा था "जब कई सारे लोग एक जगह पर एकत्रित होते हैं तो ऐसे में संक्रामक रोगों के फैलने का हमेशा एक खतरा बना रहता है आईपीएल जैसे कार्यक्रम बाद में भी आयोजित किये जा सकते हैं।" अब जब कर्नाटक सरकार भी आईपीएल मैच के आयोजन से इनकार कर रही है तो देखना है कि बीसीसीआई इसे लेकर क्या कदम उठाती है। अभी तक आईपीएल के आने वाले सत्र के आगे बढ़ने को लेकर चीजें ठीक नहीं दिख रही हैं।
Blog_Module.Readlist
- आरसीबी द्वारा ना चुने जाने पर निराश हैं फुटबॉलर हैरी केन, ट्वीट कर जाहिर किया दुख
- आईपीएल 2021 के लिए आरसीबी ने डीसी से डेनियल, सैम्स और हर्षल पटेल में किया ट्रेड
- विराट कोहली के साथ अपने विवाद पर सूर्यकुमार यादव ने कहा- यह काफी सहज था
- विराट कोहली के दीवाली मैसेज पर मचे बवाल के बाद आरसीबी ने दी सफाई
- आईपीएल का सफर खत्म होने के बाद विराट कोहली ने फैंस और टीम के लिए लिखा इमोशनल मैसेज
Blog_Module.Comments