बुंदेसलिगा का अनुसरण कर सेरी ए भी अब वापसी का रास्ता अपना रहा है। फिलहाल जो तय है उसके मुताबिक अगले 13 जून से इटली यह लीग शुरू हो जायेगी। लेकिन वापसी के पहले ही इटली के फुटबॉल जगत में अचानक विद्रोह शुरू हो गया है।
विवाद के केंद्र बिंदु में हैं इटली के फुटबॉल फेडरेशन के अधिकारीगण। जिन्होंने तय किया है कि लीग के फिर से शुरू होने के बाद इटली के समय के मुताबिक कुछ मैच शाम साढ़े 4 बजे होंगे। इसके बाद से ही जुवेंटस से लेकर एसी मिलान, इंटर मिलान से रोमा तक इटैलियन सेरी ए के हर हेवीवेट क्लबों ने ही सवाल उठाया है कि कैसे गर्मी की इतनी तेज धूप के बीच फुटबॉलर मैदान पर खेलने उतरेंगे। एसी मिलान के एक सूत्र के मुताबिक इटली का फुटबॉल फेडरेशन फुटबॉलरों के बारे में ना सोचते हुए सिर्फ आर्थिक पक्ष पर ध्यान दे रहा है।
दूसरा विवाद है टीवी के प्रसारण को लेकर। खबर है कि मैदान के बाहर समर्थकों की भीड़ इकट्ठी ना हो इसलिए टीवी पर निशुल्क मैच दिखाने की व्यवस्था हो रही है। यानी कि सेरी ए मैच देखने के लिए किसी तरह का सब्सक्रिप्शन फीस नहीं देना होगा। यहीं पर समस्या उत्पन्न हुई है। क्लबों की मांग है कि वैसे ही कोरोना के कारण फुटबॉल बंद होने से उन्हें काफी बड़ी आर्थिक क्षति हुई है। उसके बाद अगर टीवी प्रसारण से मिलने वाला पैसा भी उन्हें नहीं मिलता है तो वे अपने फुटबॉलरों का वेतन कैसे देंगे। इसलिए क्लबों ने परामर्श दिया है कि सारे मैचों के हाइलाइट्स निशुल्द दिखाये जाएं लेकिन लाइव मैच दिखाने के लिए फीस ली जाए। अब देखना यह है कि 13 जून से पहले किस तरह इटली का फुटबॉल फेडरेशन इन समस्याओं का समाधान कर पाता है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments