बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक की बिना शर्त मांगी गयी माफी को स्वीकार कर लिया है। दरअसल कार्तिक को कैरीबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले मैच में त्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) की ड्रेसिंग रूम में देखा गया था जहां वे टीकेआर के हेड कोच ब्रेंडन मैक्युलम के बगल में टीकेआर की जर्सी पहने ही बैठे थे। इसके बाद ही बीसीसीआई ने कार्तिक को केंद्रीय अनुबंध का उपबंध तोड़ने के लिए शोकॉज नोटिस जारी किया था। बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध के मुताबिक कार्तिक को कैरीबिआई मैच का हिस्सा बनने के लिए बोर्ड से मंजूरी लेनी चाहिए थी। उनका अनुबंध उन्हें किसी निजी लीग में भाग लेने की मंजूरी नहीं देता है। बीसीसीआई ने उन्हें नोटिस भेजकर पूछा कि आखिर क्यों उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द नहीं किया जाए? कार्तिक ने अपने जवाब में कहा था कि वे केकेआर के कोच मैक्युलम के अनुरोध पर वहां गये थे और टीकेआर की जर्सी पहनी थी।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बोर्ड ने कार्तिक की माफी मंजूर कर ली है और अब इस चेप्टर को यहीं बंद किया जाता है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments