प्रो कबड्डी लीग के प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान दबंग दिल्ली ने रविवार को मैच में पुणेरी पलटन को 60-40 से हराकर सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है और वहीं हार के साथ ही पुणे की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है। दिल्ली की ओर से एक बार फिर नवीन कुमार ही स्टार बने और इस मैच में उन्होंने अपना लगातार 17वां सुपर रेड किया।
उम्मीद के मुताबिक दिल्ली ने काफी आक्रामक तरीके से शुरूआत की थी। 19 वर्षीय रेडर ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और एक के बाद एक प्वाइंट्स उठाये। दिल्ली की ओर से मैच के सातवें मिनट में ही ऑलआउट कर दिया गया। इसके साथ ही नवीन कुमार मैच में 400 प्वाइंट्स सिक्योर करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गये। दिल्ली के स्टार डिफेंडर रविंदर पहल ने इसी बीच इस सत्र का अपना 50 टैकल प्वाइंटस पूरा किया। हाफ टाइम होने में 7 मिनट बाकी रहते हुए ही दिल्ली ने दूसरा ऑल-आउट किया और पुणे से 14 प्वाइंट की बढ़ल ले ली। इधर पुणे की ओर से सिर्फ मंजीत ही एक बार फिर सक्रिय नजर आये लेकिन दिल्ली से निबटने में यह काफी नहीं था। पहला हाफ खत्म होने तक दिल्ली का पलड़ा भारी था और स्कोर 30-16 का था।
दूसरे हाफ में भी दिल्ली के खिलाड़ियों ने हर तरह से पुणे पर हावी होना शुरू कर दिया। चंद्रन रंजीत के सुपर 10 की बदौलत दिल्ली ने दूसरे हाफ के 11वें मिनट में एक और ऑल-आउट किया। अगले 4 मिनट के अंदर ही चौथी बार ऑल-आउट कर दिल्ली ने मैच अपने नाम कर लिया। दबंग दिल्ली और दूसरे नंबर पर काबिज बंगाल वॉरियर्स के बीच मुकाबला आज शाम 7.30 बजे होगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments