प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में सोमवार को हुए मैच में रेडर नवीन कुमार के धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली केसी ने तेलुगु टाइटन्स को 37-29 से हराया। नवीन कुमार ने लगातार 14वीं बार रेड कर सुपर 10 का स्कोर बनाया। दिल्ली की टीम ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया। दिल्ली के लिए डिफेंडर रविंद्र पहल और अनिल कुमार ने 4-4 टैकल प्वाइंट्स लिये। इस जीत ने दिल्ली को प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बने रहने में मदद की। दूसरी तरफ टाइटन्स के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गयी है।
तेलुगु की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने भी सुपर 10 पूरा किया और कुल 12 रेड प्वाइंट्स लिये। पहले हाफ के खत्म होने के ठीक पहले दिल्ली दबंग ने टाइटन्स को ऑलआउट कर दिया और हाफ टाइम तक 18-15 से आगे हो गये।
दूसरे हाफ में दिल्ली ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 31वें मिनट में 11 अंकों की बढ़त बना ली। दिल्ली की ओर से रविंद्र पहल का राइट कॉर्नर में प्रभाव सिद्धार्थ देसाई के लिए मुश्किलों भरा साबित हुआ। 11वें मिनट में दिल्ली द्वारा दूसरे ऑलआउट ने टीम को 11 अंकों की बढ़त दे दी। इसके बाद व्हिसल बजते ही दबंग ने टाइटन्स को 37-29 से शिकस्त दी। यह मैच दिल्ली का पुणे लेग में आखिरी मैच था। दिल्ली का अगला मैच जयपुर में अगले सोमवार को बंगलुरू बुल्स के खिलाफ होगा। वहीं टाइटन्स इसी शुक्रवार को पटना पाइरेट्स से भिड़ेंगे।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments