दिल्ली अंडर 23 टीम के लिए खेलने वाले कुलदीप यादव और लक्ष्य थरेजा पर कोलकाता के एक होटल में क्रिसमस पार्टी के दौरान एक महिला से बदसलूकी का आरोप लगा है। दिल्ली की अंडर-23 टीम सीके बंगाल के खिलाफ नायुडू ट्रॉफी गेम के लिए कोलकाता में थी लेकिन इसी बीच टीम एक बड़े विवाद में फंस गयी है।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक यह घटना कोलकाता के एक होटल में घटी है जहां दिल्ली की टीम रुकी है। कुलदीप और थरेजा होटल में हो रही क्रिसमस की पार्टी में गये और वहां कुछ लड़कियों का पीछा करने लगा। इतना ही नहीं उन्होंने उन लड़कियों को उनके कमरे तक फॉलो किया और उन्हें लगातार दरवाजा खटखटाकर परेशान भी किया। क्रिकेटरों की इस हरकत से परेशान होकर लड़कियों ने होटल के रिसेप्शन में शिकायत कर दी। दिल्ली टीम का प्रबंधन तुरंत एक्शन में आ गया और दोनों खिलाड़ियों को दूसरे होटल में शिफ्ट करने की व्यवस्था की और साथ ही टीम से उन्हें बाहर निकालने की भी घोषणा की। कुलदीप और थरेजा को फिर घर वापस लौटने के लिए कह दिया गया जब डीडीसीए ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा की।
भाग्यवश ना तो लड़कियों ने और ना ही होटल प्रबंधन ने ही खिलाड़ियों के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत दर्ज की लेकिन डीडीसीए ने तुरंत एक्शन लिया और उनके निदेशक संजय भारद्वाज को तुरंत परिस्थिति नियंत्रण करने के लिए कोलकाता भेज दिया।
डीसीसीए के एक अधिकारी ने कहा “संजय भारद्वाज कोलकाता में हैं। दोनों ही लड़के बांग्लादेश के खिलाफ आज से शुरू होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उन पर लगे आरोपों के कारण उन्हें वापस घर भेजा जा रहा है। जो हमनें सुना है वह यह है कि उन्होंने कथित रूप से एक महिला स्टाफ के कमरे का दरवाजा खटखटाया था और यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है। भाग्यवश दिल्ली टीम प्रबंधन द्वारा होटल प्रबंधन से माफी मांगे जाने के बाद पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नही हुई।“
थरेजा पहले ही दिल्ली के लिए लिस्ट ए गेम खेल चुके हैं और इसमें अर्द्धशतक भी जड़ा। दूसरी ओर कुलदीप यादव दिल्ली के प्लेइंग XI के लिए अगली रणजी ट्रॉफी खेलने वाले थे जो कि पंजाब के खिलाफ होनी है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments