कैप्टन कूल के नाम से मशहूर से भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 साल पूरे कर लिये हैं। उन्होंने अपना डेब्यू 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में किया था। वैसे यह डेब्यू मैच रांची के उस युवा क्रिकेटर के लिए अच्छा नहीं था क्योंकि वे पहले ही गेंद पर आउट हो गये थे। पहले मैच का कॉल धोनी को राष्ट्रीय चयन समिति के प्रमुख किरण मोरे ने किया था जो खुद अपने समय में विकेटकीपर रह चुके थे। पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन तो नहीं हुआ लेकिन इसके बाद धोनी ने अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और जल्द ही सबकी जुबां पर लंबे बालों वाले लड़के का जिक्र होने लगा।
धोनी ऐसे खिलाड़ी के तौर पर मशहूर हो चुके थे जो टीम की जरूरत के हिसाब से खेलते थे और एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर मैच समाप्त करते थे। उनकी छठी इंद्री ने उन्हें धीरे-धीरे कप्तान के तौर पर एक के बाद एक बड़े खिताब दिलाने में मदद की।
धोनी के ही नेतृत्व में भारतीय युवा टीम ने सितंबर 2007 में टी20 वर्ल्डकप जीता था। यह जीत कोई मामूली जीत नहीं थी क्योंकि इसने उसी साल 50 ओवरों के वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज से ही भारत के आउट हो जाने के घाव को भरा था।
इसके अगले साल भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन सीरीज जीत ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 सालों बाद टेस्ट सीरीज में पहली जीत दर्ज की। 2010 में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के आयोजन ने धोनी की टीम की देश में और विदेश में जीत की यात्रा शुरू की।
2011 के वर्ल्डकप में धोनी ने अपने करियर की कुछ बेहतरीन पारियां खेली और 91रनों पर नाबाद रहकर उन्होंने पूरे देश के 28 सालों के इंतजार को खत्म किया।
2013 में वे पहले अंतरराष्ट्रीय कप्तान बने जिसके नेतृत्व में उनकी टीम ने 3 आईसीसी ट्रॉफियां जीतीं।
इसके बाद धीरे-धीरे सफलता उनके हाथ से निकलती चली गयी और उनका करिश्माई टच धीरे-धीरे खत्म होने लगा। कप्तानी की कमान विराट कोहली के हाथों में चली गयी।
इस साल हुए वर्ल्ड कप के बाद से ही यह खबरें भी आने लगीं थी कि धोनी का यह आखिरी वर्ल्ड कप होगा और वे जल्द ही क्रिकेट से सन्यास लेंगे लेकिन यह सिर्फ अफवाहें ही साबित हुईं। वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी किसी भी मैच में नहीं दिखे लेकिन उनके प्रशंसकों को अभी भी उनका इंतजार है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments