महेंद्र सिंह धोनी इस साल के नवंबर तक किसी भी मैच या सीरीज के चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान 2 महीने का ब्रेक लेकर वेस्टइंडीज टूर और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होम सीरीज में शामिल नहीं हो सके। खबर है कि धोनी विजय हजारे ट्रॉफी और बंगलादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं बनेंगे।
इसका मतलब है कि धोनी भारतीय टीम के लिए सिर्फ दिसंबर में ही उपलब्ध रहेंगे जब वेस्टइंडीज की टीम टी-20 और वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी। यह सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी।
धोनी आखिरी बार वर्ल्डकप के सेमिफाइनल मैच में नजर आये थे जिसमें भारत को न्युजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। खबर है कि धोनी का ब्रेक 6 महीने तक लंबा हो सकता है।
कुछ समय पहले ही विराट कोहली के एक पोस्ट को केंद्र कर यह अफवाह उड़ गयी थी कि धोनी रिटायरमेंट लेंगे। जब विराट से धर्मशाला में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच के प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान उस पोस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब उन्होंने वह पोस्ट ट्विट किया था तब उनके दिमाग में कुछ नहीं था। उन्होंने कहा ‘मैं घर पर बैठा था और मैंने ऐसे ही एक तस्वीर पोस्ट की जो एक खबर बन गयी। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक सबक था कि मैं किसी चीज को जिस तरह से देखूं जरूरी नहीं कि वह चीज उसी तरह से बाकियों को भी नजर आये। तस्वीर डालते समय मेरे दिमाग में बिल्कुल यह नहीं आया कि इसे धोनी के रिटायरमेंट के तौर पर ले लिया जायेगा।‘
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments