कोरोना ने अपना क्षेत्र बदल लिया है। चीन के बाद यूरोप में फिलहाल कोरोना मौत का तांडव मचा रहा है। ऐसी परिस्थिति में फ्रांस में गृहबंदी थे ब्राजील स्ट्राइकर नेइमार। अब यूरोप छोड़कर वे खुद के देश ब्राजील लौटे हैं। उनके साथ ही थियेगो सिल्वा ने भी देश में वापसी की है। ब्राजील के इन 2 फुटबॉलरों के फ्रांस छोड़ने के बाद से फ्रांस की स्थिति और खराब हो चुकी है। सवाल उठता है कि जिस कोरोना की वजह से नेइमार ने फ्रांस छोड़ दिया वहां रहने वाले निवासी कितने सुरक्षित हैं। पैरिक में सां जा की ओर से जानकारी दे दी गयी है कि नेइमा सपरिवार ब्राजील लौट चुके हैं।
पीएसजी की ओर से पहले ही फुटबॉलरों का बता दिया गया था कि कोई घर से बाहर नहीं निकले। सारे लोग घर में रहते हुए अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। वैसे दोपहर 2 बजे अगर कोई घर से बाहर निकलना चाहे तो उसमें किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होगी। नेइमा भी अपने परिवार के साथ दोपहर 12 बजे शहर से बाहर निकल गये। सिल्वा की पत्नी ईशाबेल ने भी सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है कि वे लोग फिलहाल ब्राजील में हैं। पीएसजी फुटबॉलर सहित अन्य पहले ही अपने-अपने घर लौट गये हैं लेकिन अभी भी कुछ हैं जो फ्रांस में ही रुके हैं।
डिफेंडर मार्कुइनहस ने जैसे फ्रांस में रहने को ही ठीक समझा। उन्होंने ब्राजील लौटने की कोशिश नहीं की। कोचिंग स्टाफ की ओर से फुटबॉलरों के लिए क्या करना उचित है इसकी निर्देशिका पहले ही जारी कर दी गयी थी। विशेष रूप से पीएसजी के फुटबॉलर जब प्रैक्टिस करने के लिए उतरेंगे उन्हें किसी तरह की असुविधा ना हो। इसी वजह से यह निर्देशिका जारी की गयी।
निर्देशिका में जैसे कहा गया है कि हर फुटबॉलर को हर दिन 8 मिनट तक वार्मअप करना होगा। 10 मिनट तक वजन उठाना होगा। इसी के साथ ट्रेडमिल पर 40 मिनट तक विभिन्न गति में दौड़ना होगा। इसके अलावा 5 मिनट का एक्स्ट्रा वॉर्मअप रहेगा। पीएसजी टीम मैनेजमेंट ने बता दिया है कि हर फुटबॉलर को अपनी फिटनेस बनाये रखने के लिए हर दिन इसे फॉलो करना होगा। इसी बीच फ्रांस के 2 डिवीजनों में खेल बंद हो चुका है। फिर कब यह शुरू होगा इसकी कोई भी जानकारी किसी के पास नहीं है। इसी के साथ यूरोप के विभिन्न घरेलू लीग के मैच भी बंद हो चुके हैं। यहां तक कि इंग्लिश प्रीमियर लीग या ईपीएल से ला लीगा तक सारे टूर्नामेंटों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments