मोहनबागान के दिखाये हुए रास्ते पर चलकर ईस्ट बंगाल क्लब ने भी कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला लिया है। मोहनबागान ने 20 लाख रुपये दिये थे तो ईस्ट बंगाल ने 30 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
इसकी जानकारी ईस्ट बंगाल के कार्यनिवाही कमेटी के अन्यतम सदस्य देवव्रत सरकार ने दी है। उन्होंने कहा है “हमलोगों ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के पास खड़े होने की जरूरत महसूस की है। अतीत में भी ईस्ट बंगाल हमेशा ही राज्यवासियों के पास मुश्किल समय में खड़ा हुआ है। इस बार भी उसका अपवाद बनने के लिए हम राजी नहीं हैं। इसलिए हमलोगों ने फैसला लिया है कि हम 30 लाख रुपये सीएम रिलीफ फंड में दान करेंगे। यह रकम हम अगले सप्ताह सौंप देना चाहते हैं। हालांकि हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं। कोशिश रहेगी कि और भी अतिरिक्त राशि इकट्ठी कर सीएम रिलीफ फंड में दे सकें। वह रकम 10 लाख तक पहुंचे इसकी कोशिश की जायेगी। कुल मिलाकर 40 लाख रुपये देने का ही हमारा लक्ष्य है।”
इसके अलावा क्लब की ओर से तय किया गया है कि क्लब के सदस्य राहत सामग्री संग्रह के इरादे से आम जनता के पास जायेंगे। यह राहत सामग्री गरीबों में वितरित की जायेगी। सिर्फ क्लब ही नहीं बल्कि इसके फुटबॉलरों ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ा दिया है। मोहनबागान और एटीके में खेलने वाले प्रीतम कोटला, प्रबीर दास जैसे खिलाड़ियों ने 50 हजार की रकम दान में दी है। इसमें प्रणय हाल्दार भी पीछे नही हैं। इसके अलावा उन्होंने प्लेयर्स फॉर इम्युनिटी ग्रुप में दान करने की अर्जी लगायी है। भवानीपुर के कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने बताया है कि वे अपना 2 दिन का वेतन दान करेंगे। कोच के तौर पर शंकरलाल के इस दान ने निस्संदेह मैदान में बड़ी मिसाल कायम की है। बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन ने भी तय किया है कि वे 2 लाख की रकम सीएम रिलीफ फंड में दान करेंगे। इसके अलावा राज्य अथलेटिक्स संस्था के 1 लाख की सहायता राशि के बाद एरियन क्लब की ओऱ से 2 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments