आखिरकार क्वेस के साथ ईस्टबंगाल का विवाद खत्म हो रहा है। स्पोर्टिंग राइट्स के हाथों में आते ही ईस्ट बंगाल ने फुटबॉलरों का अनुबंध भेजना शुरू कर दिया है। क्लब सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक बुधवार से ही इस साल नया साइन करने वाले 20 खिलाड़ियों को अनुबंध भेजने का काम शुरू हो चुका है। कई लोगों को अनुबंध की कॉपी मिल चुकी है। लॉकडाउन होने की वजह से ई-मेल के माध्यम से अनुबंध भेजा जा रहा है।
अब ईस्टबंगाल क्लब के साथ कई स्पॉन्सर नहीं है। नये सीज़न में क्लब किसी लीग में खेलेगा यह अभी तक तय नहीं हुआ है। फिर भी नये सीज़न के पहले ट्रांसफर के मार्केट में सबसे ज्यादा सक्रिय ईस्ट बंगाल ही था। नहीं भी तो अगले सीजन के लिए 20 फुटबॉलरों को ईस्ट बंगाल ने साइन किया था जिसने क्लब के समर्थकों के चेहरे पर मुस्काल ला दी थी। लेकिन समस्या कहीं और थी, फुटबॉलर साइन करने के बावजूद इतने दिनों तक क्लब उन्हें सरकारी अनुबंध नहीं दे सका था। क्योंकि 1 जून तक क्लब के स्पोर्टिंग राइट्स स्पॉन्सर क्वेस कॉर्प के अधिकार में थे। इसके परिणामस्वरूप चाहते हुए भी ईस्ट बंगाल के अधिकारी फुटबॉरों के साथ सरकारी अनुंबध नहीं कर पा रहे थे। सूत्रों के मुताबिक बलवंत, रिनो ऐंटो, शहनाज़ सिंह से शुरू कर विकास जाइरू हर खिलाड़ी के साथ क्लब ने अपने लेटरहेड पर प्राथमिक अनुबंध किया था। वहां फुटबॉलरों के साइन होने के बावजूद क्लब की ओर से किसी भी प्रतिनिधि का कोई साइन नहीं था। अनुबंध के समय फुटबॉलरों को बताया गया था कि 1 जून को क्वेस कॉर्प से स्पोर्टिंग राइट्स क्लब के पास चले आयेंगे। इसलिए 1 जून के बाद नये सिर से अनुबंध पत्र तैयार कर फुटबॉलरों के पास उसकी कॉपी भेज दी जायेगी। लेकिन किसी अंजाने कारण से जून महीने के पहले सप्ताह में क्लब ऐसा नहीं कर सका। इसकी वजह से फुटबॉलरों में उद्वेग देखा जा रहा था। क्लब के भविष्य को लेकर समर्थकों में कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments