इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स की 30 साल पुरानी पारिवारिक घटना को इंग्लैंड के एक अखबार ‘द सन’ ने मंगलवार को फ्रंट पेज की खबर बना दी। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चीफ एक्जिक्युटिव टॉम हैरिसन ने अखबार के इस व्यवहार की कड़ी निंदा की है।
हैरिसन ने कहा कि वे मंगलवार को ‘द सन’ में छपी खबर से वे काफी क्षुब्ध और हैरान हैं। उन्होंने कहा कि हम खेल जगत के अन्य लोगों की तरह बेन के अतीत से जुड़ी त्रासदीपूर्ण घटनाओं का खुलासा करने की घटना की निंदा करते हैं। हमें दुख है कि समाचारपत्र बेचने और वेबसाइट पर अधिक क्लिक पाने के लिए ये लोग किसी की निजता पर अतिक्रमण करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में अपने प्रदर्शन से स्टोक्स ने इन गर्मियों में क्रिकेट के इतिहास में अपनी जगह पक्की कर ली है और हमें यकीन है कि पूरा खेल जगत और पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
इससे भड़के बेन स्टोक्स ने भी ट्विटर पर लंबा लेख लिखकर अखबार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली थी। ऑलराउंडर स्टोक्स ने अपने काफी लंबे लेख में अखबार के इस व्यवहार को नीच और निंदनीय व उस खबर को अनैतिक, क्रूर और अपमान करने वाला बताया है।
ट्विटर पर उन्होंने लिखा है आज ‘द सन’ ने मेरे परिवार की निजी जिंदगी में 31 साल पुरानी ऐसी घटना को छापना सही समझा जो बहुत ही दर्दनाक, संवेदनशील और बेहद निजी है। पत्रकारिता की आड़ में इस तरह के घृणित और नीच व्यवहार को बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।‘
अपने बयान में स्टोक्स ने कहा कि अचानक ही अखबार ने न्यूजीलैंड में रहने वाले मेरे माता-पिता से इस बारे में बात की और इसे छापने का फैसला किया।
उन्होंने लिखा ‘शनिवार को ‘द सन’ ने मेरे घर पर एक रिपोर्टर को भेजा जिसने वहां पहुंचकर मेरे माता-पिता से इस दुखद घटना को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिये। जैसे कि यह काफी नहीं था, उन्होंने इसे अपने फ्रंट पेज पर छापकर इसे सनसनीखेज रूप दे दिया।
इंग्लैंड क्रिकेड बोर्ड से आलोचना मिलने के बाद ‘द सन’ ने खुद के बचाव में कहा कि यह खबर पहले ही न्यूजीलैंड के अखबार में जगह पा चुकी है। अखबार की ओर से कहा गया है कि ‘द सन’ को स्टोक्स के परिवार से पूरी सहानुभूति है लेकिन खबर में जो भी लिखा है वह स्टोक्स के परिवार के पूरे सहयोग से ही लिखा गया है जिन्होंने घटना की सारी जानकारी दी, तस्वीरें उपलब्ध करवाये और उनके लिए पोज दिये। गौरतलब है कि ‘द सन’ ने अपनी खबर में बेन स्टोक्स के सौतेले भाई-बहनों की उनके सौतेले पिता द्वारा हत्या और इसके बाद उस पिता की आत्महत्या की खबर छापी थी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments