एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 294 पर ही ऑलआउट हो गयी। ओवल के मैदान में मैच के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड का रनों के पहाड़ खड़े करने का सपना धरा ही रह गया। आस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श ने इस मैच में अपने करियर के पहले 5 टेस्ट विकेट लिये। गुरुवार को पांचवे टेस्ट का पहला दिन था। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नौंवें ओवर में ही कमिंस ने 27 रनों पर ओपनर जो डेनली को आउट कर दिया। 103 रनों पर इंग्लैंड का दूसरा विकेट बर्न्स के रूप में गया। बेन स्टोक्स ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 20 रनों के निजी स्कोर पर वे भी मार्श का शिकार बन गये। 3 विकेट गिरने के बाद भी कप्तान रूट क्रीज पर डटे रहे और अपना अर्द्धशतक बना लिया।
दूसरे दिन की पारी शुरू होने पर जोस बटलर 64 और जैक लीच 10 रनों पर क्रीज पर थे। जो बटलनर दूसरे दिन सिर्फ 6 रन ही अपनी ओर से जोड़ पाये और उसके बाद कमिंस की गेंद पर आउट हो गये। इसके बाद मार्श ने जैक लीच को 21 रनों पर आउट कर अपना 5वं टेस्ट विकेट पूरा किया। आस्ट्रेलिया ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान में मैच जीतने के बाद इस मैच को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहती है। वहीं इंग्लैंड इस टेस्ट को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहती है और उसके लिए पूरी कोशिश में भी जुटी है।
Blog_Module.Readlist
- एशेज के प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में आया बदलाव
- एशेज : आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हराकर सीरीज की ड्रॉ
- एशेज : पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा भारी, पहली पारी में 225 रनों पर आस्ट्रेलियाई टीम धराशायी
- एशेज : पांचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
- स्मिथ लीच की नहीं मेरी नकल कर रहा था : रोजर्स
Blog_Module.Comments