यूरो 2020 के क्वालिफायर्स में फ्रांस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह विश्व चैंपियन है। इस मैच में फ्रांस ने अल्बानिया को 4-1 से हराया। इस जीत के साथ ही फ्रांस ने ग्रुप-एच में अव्वल नंबर पर जगह बना ली है। फ्रांस की इस जीत में किंगस्ले कोमान द्वारा दागे गये 2 गोलों का काफी योगदान रहा। कोमान को फ्रांस के स्ट्राइकर कायलिन एमबापे की जगह टीम में लिया गया और इस मैच में बढ़िया प्रदर्शन कर उन्होंने अपनी काबिलियत एक बार फिर साबित की। खेल शुरु होने के 8वें मिनट में कोमान ने गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इस गोल के 60 मिनट बाद कोमान ने इस मैच में अपना दूसरा और टीम का तीसरा गोल दागा। ओलिवर जिरॉड ने इससे पहले 27वें मिनट में मैच का दूसरा गोल दागा था जो कि उनका अंतरराष्ट्रीय 36वां गोल था। इसके बाद 85वें मिनट में कोमान की जगह जोनाथन इकोने ने एक गोल दागकर फ्रांस को 4-0 से बढ़त दिला दी। आखिरकार 90वें मिनट में जाकर अल्बानिया के सोकोल सिकालेशी ने गोल दागकर टीम को फ्रांस के 4 गोल के मुकाबले 1 पर लाकर खड़ा किया। यूरो कप 2020 के क्वालिफायर्स में फ्रांस फिलहाल 12 प्वाइंट्स लेकर नंबर एक पर है। तुर्की दूसरे नंबर पर और आइसलैंड तीसरे नंबर पर है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments