अल्बानिया का गलत नेशनल एंथम बजने के कारण फ्रांस और अल्बानिया के बीच रविवार को होने वाला यूरो 2020 क्वालिफायर मैच निर्धारित समय से 5 मिनट बाद शुरू हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अल्बानिया के सारे खिलाड़ी नेशनल एंथम के लिए मैदान में एक साथ कतार में खड़े हुए तो कुछ देर बाद चले एंथम के ट्युन को सुनकर वे हक्के-बक्के रह गये। दरअसल वह एंथम ट्युन अल्बानिया का नहीं एक और बल्कन राष्ट्र मोंटेनीग्रो का था। अल्बानिया के खिलाड़ियों ने यह कहते हुए खेलने से मना कर दिया जब तक कि उनके देश का नेशनल एंथम ट्युन नहीं बजाया जायेगा वे खेल नहीं शुरू करेंगे। खिलाड़ियों की बात मानते हुए जैसे ही स्टेडियम अनाउंसर ने सही ट्युन बजाने का आश्वासन दिया वैसे ही पूरा ग्राउंड दर्शकों की सीटियों और उनकी जोरदार तालियों से गूंज उठा। इसके बाद जब अल्बानिया के नेशनल एंथम का ट्युन बजा, खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह दोगुना हो चुका था। एंथम खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे को गले लगाया और उसके बाद जाकर मैच शुरू हुआ।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments