भारत के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने टीम के मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि यो-यो टेस्ट पास करने के बावजूद उन्हें 2017 में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। साल 2011 के वर्ल्डकप में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज को 2017 की वेस्टइंडीज सीरीज से बाहर रखा गया था।
एक न्यूज चैनल को दिये गये साक्षात्कार में उन्होंने कहा ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के 2 मैचों में मैन ऑफ द मैच होने के बावजूद मुझे मौका नहीं दिया जायेगा। इसके बाद मैं चोटिल हो गया और मुझे श्रीलंका सीरीज की तैयारी करने को कहा गया। तभी अचानक यो-यो टेस्ट पिक्चर में आ गया। यही मेरे चयन का यूटर्न साबित हुआ। मुझे इसके लिए 36 साल की उम्र में वापस जाकर तैयारी करनी पड़ी। जब मैंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया तब मुझे घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया। उन्हें वास्तव में लगा था कि मैं अपनी उम्र की वजह से टेस्ट क्लियर नहीं कर पाऊंगा और मुझे रोकने के लिए यह काफी आसान होगा। हां आप कह सकते हैं कि यह बहाना बनाने की एक प्रक्रिया थी।’
युवराज भारत के लिए 304 वनडे और 58 टी-20 पारियां खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 8,701 और 1,177 रन बनाये। अपने अनुभव को साझा करते हुए युवराज ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी गयी कि थी कि वे ड्रॉप कर दिये जायेंगे और जिस तरीके से यह किया गया वह काफी तकलीफदेह था। उन्होने कहा ‘मुझे लगता है कि यह उस लड़के के लिए काफी दुर्भाग्य की बात है जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15-17 साल गुजार दिये और उसके साथ बैठकर बात तक नहीं की गयी। यह सिर्फ मेरे साथ ही नहीं बल्कि सेहवाग और जहीर खान के साथ भी हुआ था। चाहे कोई भी खिलाड़ी हो जो व्यक्ति चार्ज में है उसे बैठकर उस खिलाड़ी से बात करनी चाहिए कि हमलोग युवा खिलाड़ियों को देख रहे हैं और इसलिए हमनें यह कदम उठाया है। ऐसा करने पर खिलाड़ी को पहले तो बुरा जरूर लगता है लेकिन आप उन्हें आपके सामने सच होने का श्रेय देते हैं जो कि भारतीय क्रिकेट में नहीं होता है।’
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments