फिरोजशाह कोटला स्टेडियम अब अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जायेगा। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने स्टेडियम का नाम हाल ही में दिवंगत हुए पूर्व अर्थ मंत्री अरुण जेटली की याद में रखा है। जेटली 1993 से 2013 तक डीडीसीए के प्रेसिडेंट रह चुके हैं। स्टेडियम का उद्घाटन रंगारंग समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने डिजिटल तरीके से किया जहां जेटली के परिवार के लोग भी उपस्थित थे। इसके साथ ही डीडीसीए ने स्टेडियम के पवेलियन स्टैंड का नामकरण भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम पर किया है। कोहली पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ कर भारत के सबसे सफल कप्तान बने हैं। इस दौरान अंडर-19 से लेकर भारतीय टीम का कप्तान बनने तक के विराट के सफर को पर्दे पर दिखाया गया। इस दौरान विराट कोहली ने जेटली को लेकर कुछ पुरानी यादें शेयर की और कहा कि साल 2006 में जब उनके पिता गुजर गये थे तब जेटली उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने विराट के कंधे पर हाथ रखकर कहा था कि वे जरूरत के समय हमेशा विराट के लिए उपस्थित रहेंगे। विराट ने कहा कि जेटली सर हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया करते थे। वहीं डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने बताया कि जब उन्होंने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के पवेलयिन स्टैंड का नाम विराट के नाम पर रखने का सोचा तो सबसे पहले यह बात अरुण जेटली को बतायी। अरुण जेटली ने अपनी सहमति देते हुए कहा कि विश्व में विराट से बेहतर कोई खिलाड़ी नहीं है। रजत ने बताया कि जेटली के लिए क्रिकेट जुनून और जीवन था। वे 13 सालों तक डीडीसीए के प्रमुख रहे और विराट, पंत, धवन, नेहरा, सेहवाग जैसे खिलाड़ियों को बनाने में उनकी भूमिका काफी अहम रही है। ये सारे खिलाड़ी उन्हें बहुत प्यार करते हैं। अपने नाम पर पवेलियन स्टैंड का नामकरण होने पर विराट भावुक हो गये। उन्होंने खुद स्टैंड का उद्घाटन किया और कहा कि जहां वे कभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ मांगा करते थे उस जगह का नामकरण उनके नाम पर हुआ यह उनके लिए काफी सम्मान की बात है। कार्यक्रम में खेल मंत्री किरण रिजिजु, पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, बीजेपी नेता मनोज तिवारी, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, विरेंद्र सहवाग, चेतन चौहान, अजय जडेजा, बीसीसीआई प्रेसिडेंट सी के खन्ना, पूरी टी-20 टीम और बॉलीवुड अभिनेत्री व विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा भी उपस्थित थीं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments