फीफा विश्व कप 2022 के लिए तैयार हुए तीसरे फुटबॉल स्टेडियम को मंगलवार को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर एजुकेशन सिटी स्टेडियम के डिजिटल उद्घाटन के दौरान कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ जंग में खड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स के योगदान को याद किया गया और इसे सुप्रीम कमेटी फॉर डिलीवरी एंड लेगेसी (एससी) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित भी किया गया। इन्होंने कोविड-19 महामारी के बावजूद इस स्टेडियम के समय पर निर्माण को सुनिश्चित किया था।
सुप्रीम कोर्ट फॉर डिलीवरी एंड लिगेसी एंड कतर फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि कतर फाउंडेशन एजुकेशन सिटी में स्थित 40 हजार दर्शको की क्षमता वाले इस स्टेडियम को डायमंड इन द डेजर्ट का नाम दिया गया है। स्टेडियम को ग्लोबल सस्टेंबिलिटी एसेसमेंट सिस्टम के तहत फाइव स्टार रेटिंग मिली है और यह रेटिंग हासिल करने वाला यह विश्व कप का पहला स्टेडियम है। एससी के महासचिव एचई. हसन अल थावेदी ने कहा, एजुकेशन सिटी स्टेडियम का बनकर पूरा होना अपने आप में एक मील का पत्थर है। इसके बनकर पूरा होने के साथ ही हम मध्य पूर्व और अरब देशों में पहले फीफा विश्व कप के आयोजन की दिशा में और करीब आ चुके हैं। उन्होंने कहा, एसे समय में जबकि पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है, इस स्टेडियम का उद्घाटन होना इस बात का प्रतीक है कि हमारे लिए अच्छे दिन आने वाले हैं। हम उन फ्रंटलाइन वर्कर्स को गर्व के साथ याद करना चाहते हैं, जिन्होंने कोविड-19 के बीच बिना कोई परवाह किए बगैर फुटबाल की वैश्विक ताकत के दम पर दिन-रात काम करते हुए इस स्टेडियम के निर्माण में अपना योगदान दिया। फीफा विश्व कप कतर 2022 एलएलसी के नासेर अल खातेर ने कहा, विश्व कप के दौरान जब इस स्टेडियम में मैच होंगे तो माहौल शानदार होगा। यह फुटबाल प्रेमियों का स्टेडियम है और हमें यकीन है कि कतर 2022 के दौरान दुनिया भर के फुटबाल प्रेमी इस स्टेडियम में खेल का लुत्फ ले सकेंगे।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments