सामयिक हताशा के बाद फिर भारतीय फुटबॉल समर्थकों के लिए खुशखबरी है। इस साल रद्द हो चुके अंडर-17 महिला विश्वकप अगले साल आयोजित होगा। मंगलवार को आयोजकों ने इस टूर्नामेंट के नये टाइम टेबल की घोषणा की। इसी के साथ बताया गया कि यह टूर्नामेंट भारत में महिला फुटबॉल के विस्तार के लिए उपयुक्त प्लेटफॉर्म बनकर उभरेगा।
3 साल पहले भारतीय जमीन पर सफलता के साथ अंडर-17 पुरुष विश्व कप का आयोजन हुआ था। इसलिए इस साल अंडर-17 महिला विश्व के आयोजन का जिम्मा भी फीफा ने भारत को दिया था। इस साल नवंबर में टूर्नामेंट होने की बात थी लेकिन कोरोना आतंक के कारण फुटबॉलरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फीफा ने तुरंत इस विश्वकप को रद्द कर दिया।
मंगलवार को घोषणा की गयी कि अगले साल यानी कि 2011 साल के 17 फरवरी को यह विश्वकप शुरू होगा जो कि 7 मार्च को खत्म होगा। टूर्नामेंट के फरवरी में शुरू होने के कारण के तौर पर आयोजकों ने कहा तब तक यूएफा, एएफसी जैसे महादेशीय फुटबॉल क्लब क्वालिफाइंग स्तर का खेल पूरा कर चुके होंगे। इसके अलावा उम्मीद की जा सकती है कि तब तक भारत की परिस्थिति वर्तमान की तुलना में काफी अच्छी हो जायेगी।
कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी में बदल चुका है। सारे स्पोर्ट्स इवेंट्स लगभग रद्द हो चुके हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग से ला लिगा, आईपएल से यूरो कप सारे टूर्नामेंट स्थगित हो चुके हैं। यहां तक कि इस साल ओलंपिक का आयोजन भी नहीं होगा। लेकिन कोरोना का प्रकोप थोड़ा कमने से फिर से खेल शुरू करने के रास्ते पर यूरोप अग्रसर है। विश्व के दूसरे देश में जल्द ही खेल के मैदान पर लौटने वाले हैं। अगर सब कुछ ठीक रहता है तो इसी टूर्नामेंट के माध्यम से भारत में महिला फुटबॉल लोकप्रियता के शीर्ष पर पहुंचेगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments