भारत में ही सफलतापूर्वक अंडर-17 पुरुष विश्व कप का आयोजन हुआ था। इसलिए इस साल नवंबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को लेकर भी रोमांच शीर्ष पर था। लेकिन यहां भी कोरोना ने अपना धावा बोल दिया। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए फीफा ने टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला किया है।
कोविड-19 विश्वव्यापी महामारी में तब्दील हो रहा है। लगभग सारे स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द हो चुके हैं। इंग्लिश प्रीमियर लीग से ला-लिगा, आईपीएल से यूरो कप सारे ही टूर्नामेंट पिछड़ गये। इतना ही नहीं सबसे बड़े टूर्नामेंट ओलंपिक पर भी ग्रहण लग चुका है। अगले साल जुलाई में ओलंपिक का आयोजन होगा। ऐसी कठिन परिस्थिति में और कोई जोखिम फीफा नहीं उठाना चाहता था।
अनिश्चितकाल के लिए महिला जूनियर विश्वकप को स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को ही फीफा ने अपने फैसले की घोषणा की। सिर्फ इतना ही नहीं फीफा अंडर-17 विश्व कप को भी स्थगित कर दिया गया।
शुक्रवार रात फीफा कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप की बैठ हुई। फीफा के अधिकारियों के साथ ही बैठक में सभी फेडरेशन के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे । वहीं सर्वसम्मति से टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला लिया गया। उनकी तरफ से शनिवार को जानकारी दी गयी कि “पनामा/कोस्टारिका में होने वाले अंडर-20 विश्व कप के आयोजन की बात अगस्त और सितंबर में थी। उसे फिलहाल स्थगित किया गया है। इसी के साथ नवंबर में भारत में आयोजत होने वाला अंडर-17 महिला विश्व कप को स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही नयी तारीख की घोषणा की जायेगी।”
अंडर-17 महिला विश्व कप 2 नवंबर से शुरू होने वाला था जो 21 नवंबर तक चलता। भारत के 5 स्टेडियमों में मैच के आयोजन की बात थी। लेकिन कोरोना ने जिस तरह दुनिया भर में अपना प्रभाव दिखाया है उसकी वजह से इतने बड़े आयोजन को जोखिम फीफा ने नहीं उठाया। इसके अलावा कोरोना की वजह से पहले ही कई सारे क्वालिफाइंग इवेंट रद्द करने पड़े। कुल मिलाकर इसे भी स्थगित करेन का फैसला लिया गया।
Blog_Module.Readlist
- फुटबॉलर को थप्पड़ मारने के लिए मेसी पर लगा 2 मैचों का बैन, सजा के खिलाफ आवेदन करेगा बार्सिलोना
- आईएसएल- चेन्नईयिन एफसी को हराने के लिए तैयार है एटीकेएमबी के कोच हबास की रणनीति
- आईएसएल- 10 खिलाड़ियों के साथ खेलकर एससी ईस्ट बंगाल ने चेन्नईयिन एफसी को गोल रहित ड्रॉ पर रोका
- 12 दिनों में एससी ईस्ट बंगाल को खेलने हैं 4 मैच, चेन्नई के खिलाफ उतरने से पहले शेड्यूल को लेकर क्षुब्ध हैं कोच फॉलर
- काम नहीं आया गार्शिया का गोल, गोवा के खिलाफ एक प्वाइंट से एटीकेएमबी को करना पड़ा संतोष
Blog_Module.Comments