फीफा अंडर-17 पुरुष विश्वकप के सफलतापूर्वक आयोजन के बाद एक बार फिर फीफा ने भारत को इसका मौका दिया है जिसकी तारीख भी 2-21 नवंबर तक तय की जा चुकी है। इस बात की जानकारी फुटबॉल की प्रबंध समिति ने दी। भारत के किन-किन शहरों में यह आयोजित होगा इस पर मुहर लगनी बाकी है। शुक्रवार को ज्युरिख में फीफा कंपिटिशंस की ऑर्गेनाइजिंग कमेटी (ओसी) की एक बैठक आयोजित हुई थी जिसके सबसे अहम मुद्दों में से एक था टूर्नामेंट की तारीख तय करना। फीफा ने अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी कि ओसी ने टूर्नामेंट की तारीख 2-21 नवंबर निश्चित की है। किन शहरों में ये मैचें आयोजित होंगी यह आगे तय किया जायेगा।
टूर्नामेंट की डायरेक्टर रोमा खन्ना ने बताया कि कोलकाता, भुवनेश्वर, अहमदाबाद, गोवा और नवी मुंबई वे शहर हैं जिनका फीफा टीम टूर्नामेंट के लिए मुआयना कर चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि कुछ और शहर हैं जिन्होंने फीफा विश्वकप के मैच की मेजबानी करने की इच्छा जाहिर की है और इस विषय का दूसरी बार आंकलन इस साल के अंत में होगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments