फीफा विश्वकप 2022 के क्वालीफायर मैच में अच्छा खेलने के बावजूद भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। गुरुवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गये मैच में ओमान ने भारत को 2-1 से शिकस्त दी। मैच की शुरुआत में ही गोल करने वाली भारतीय टीम के लिए आखिरी 10 मिनट काफी दबाव वाले रहे और इसी दबाव को नहीं झेल पाने के कारण उसे हार का मुंह देखना पड़ा। ओमान की ओर से अल मंदार ने मैच के 82वें और 90वें मिनट पर 2 गोल कर मैच अपने नाम कर लिया। ब्रैंडन फर्नांडिस की किक ने बॉल को 24वें मिनट में कप्तान सुनील छेत्री के बॉक्स में फेंक दिया जिसके बाद सुनील ने साफ-सुथरा गोल कर मैच में 1-0 से बढ़त बना ली। भारत की अच्छी डिफेंस के बावजूद ओमान के अल मंदार को दूसरे हाफ में 2 बार गोल करने का मौका मिल गया वह भी 10 मिनट के अंदर। मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम गोल करने की काफी कोशिश कर रही थी। खेल के 15 वें मिनट में उदंत सिंह ने गोल करने की एक कोशिश की थी लेकिन तभी ओमान के कस्टडियन फैज अल रुश्दी ने बॉल को सीधा अनिरुद्ध थापा की ओर फेंक दिया जिसे थापा बॉक्स के बाहर दिखे। मेजबानी टीम के खिलाड़ियों ने अपने अटैक की गति और बढ़ाया लेकिन उनकी यह उत्तेजना उनके लिए ही नुकसान देह साबित हुई और भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने गोल कर दिया। जैसे ही एक घंटे का समय बीता भारत ने डिफेंसिव खेलना शुरू कर दिया और ओमान ने एक के बाद एक अटैक, जिसका नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम दबाव में आने लगी। 82वें मिनट में भारत का डिफेंस चूका और ओमान का अटैक सफल हुआ जिसकी बदौलत अल मंदार ने एक गोल कर टीम को भारत के बराबर लाकर खड़ा कर दिया। इसके ठीक 8 मिनट बाद ही मंदार ने एक और गोल कर 2-1 से बढ़त पा ली। 90वें मिनट के बाद भारत का मनोबल और नहीं बढ़ा और टीम की कोशिश के बावजूद 2-1 से हार हाथ लगी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments