कोरोना के कारण फुटबॉल प्रेमियों के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। सबसे ज्यादा खबरें इटली से ही जुड़ी हैं। इस बार इटली के दिग्गज फुटबॉलर पाओलो मालदीनी और उनके बेटे की इससे पीड़ित होने की खबर आयी है। मालदीनी इटली के मशहूर फुटबॉल क्लब एसी मिलान के पूर्व खिलाड़ी रह चुके हैं और फिलहाल वहां के टेक्निकल डायरेक्टर हैं। दोनों ही अब अपने-अपने घरों में 2 सप्ताह के लिए आइसोलेशन में हैं। पता चला है कि मालदीनी कोरोना से पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आये थे।
वर्तमान में एसी मिलान के टेक्निकल डायरेक्टर के पद पर वे कार्यरत हैं। बेटे डेनियल ने फुटबॉल जगत में पिता का हाथ पकड़कर ही कदम रखा है और अभी एसी मिलान के युवा दल की ओर से खेलते हैं। हाल ही में क्लब की ट्रेनिंग के दौरान डेनियल की तबीयत खराब हो गयी। इसके बाद क्लब की ओऱ से उनके खून का नमूना जांच के लिए भेजा गया। जांच में उनके खून में कोरोना का वायरस मिला।
गौरतलब है कि इटली की ओर से पाओलो मालदीनी ने 4 विश्वकप में खेला है। 1990, 1994, 1998 औऱ 2002 साल के विश्वकप में उन्होंने इटली की ओर से खेला था। देश के हमेशा के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर पाउलो ने इटली की जर्सी पहनकर 126 मैचें खेली हैं। वहीं एसी मिलान की ओर से रिकॉर्ड 647 मैच खेले हैं। 51 साल के पाओलो विश्व फुटबॉल के दिग्गज हैं। उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर से उनके फैंस को काफी धक्का लगा है। इधर खबर है कि जुवेंटस स्टार फुटबॉलर दिवाला और उनकी गर्लफ्रेंड भी कोरोना से संक्रमित हैं।
उल्लेखनीय है कि किसी भी कीमत पर इटली में मौत का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन की मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ती ही जा रही है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक चीन के हुबेई प्रदेश के वुहान शहर में जहां संक्रमितों की संख्या लगभर शून्य पर आकर रुकी है। वहीं इटली में हर दिन कुछ मिनटों के अंतर पर इंसान जान गंवा रहा है। शुक्रवार को खबर थी कि एक दिन में वहां 627 लोगों ने जान गंवायी है तो शनिवार को पता चला है कि 24 घंटे के अंदर 793 लोगों की मौत हुई है। इस बढ़ती मौत को देखकर पूरा विश्व सकते में है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments