अंडर 17 वर्ल्ड कप फुटबॉल टीम की संभावित खिलाड़ियों में शामिल गुमला की सुधा अंकिता तिर्की लॉकडाउन के बीच अपने परिवार के साथ भूख से लड़ रही हैं। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक इस नवोदित फुटबॉल खिलाड़ी के परिवार को दो वक्त की रोटी मिलनी भी मुश्किल हो गयी है। हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि पेट भरने के लिए सुधा के परिवार को अब गांव में लोगों से मदद मांगनी पड़ी रही है। कभी किसी से एक किलो चावल मिल जाता है तो कभी किसी से दाल मिल जाती है। किसी तरह इन अनाजों के साथ सुधा मां और छोटी बहन के साथ संघर्ष कर रही हैं।
बता दें कि सुधा फरवरी 2021 में भारत में होने वाले अंडर 17 फीफा महिला वर्ल्ड कप फुटबॉल टीम के लिए इंडिया कैंप में हैं। लॉकडाउन के पहले ही वह टर्की से अभ्यास मैच खेलकर वापस लौटी हैं। कोच और जानकारों के अनुसार वह 18 सदस्यीय टीम में स्थान पाने की दावेदार हैं। विश्व कप का हिस्सा बनने वाली इस खिलाड़ी को जहां अभी बैलेंस डाइट की जरूरत है। वहां उसे सूखी रोटी भी मयस्सर नहीं हो रही है। गुमला फुटबॉल संघ के सचिव सागर का कहना है कि उन्हें इसकी सूचना नहीं थी। वे जल्द ही सुधा की मदद करेगे।
गुमला के चैनपुर की सुधा के पिता नहीं हैं और उनकी की मां दूसरे के घरों में काम कर बेटियों को पाल-पोस रही थीं। पहले इनका परिवार चितरपुर के खोड़हा गांव में रहता था लेकिन सुधा की मां के मुताबिक पति की मौत के बाद गांव वालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया जिसकी वजह से वे अपनी बेटियों के साथ अपना गांव छोड़कर दानपुर आकर बस गयीं। उनके पास राशन कार्ड भी नहीं है। कार्डके लिए उन्होंने आवेदन दिया था पर नहीं बना। अप्रैल में 10 किलो चावल मिला। इस माह कार्ड नहीं होने से राशन नहीं मिला।
हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक वह मिशनरी स्कूल के शिक्षकों के घर पर काम करती थीं, जहां उन्हें और दोनों बेटियों को खाना मिल जाता था। स्कूल के फादर ने बेटियों की पढ़ाई में मदद की। पिछले साल कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में जूनियर नेशनल चैंपियनशिप के दौरान सुधा का चयन इंडिया कैंप में हुआ था।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments