भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दिनेश मोंगिया ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फार्मेटों से सन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और आखिरी 2007 में बंगलादेश के खिलाफ खेला था। मोंगिया को सबसे ज्यादा याद 2003 के वर्ल्डकप के लिए किया जायेगा जब उन्हें वी वी एस लक्ष्मण की जगह टीम में लिया गया था। उस साल भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया हारकर रनरअप टीम हुई थी।
बांये हाथ के बल्लेबाज दिनेश ने साल 1995-96 में अपने होम स्टेट पंजाब से खेलना शुरू किया था। उन्होंने अपने करियर में 27.95 की औसत से 57 वनडे में 1230 रन बनाये। इतने ही मैचों में उन्होंने 14 विकेट भी लिये। मोंगिया ने एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 38 रन बनाये।
मोंगिया ने अपने करियर में सिर्फ एक ही शतक बनाया जो कि जिम्बाब्वे के खिलाफ था।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments