दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) हाल ही में एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गया था जिसमें इसके अधिकारियों को हाथापाई करते हुए देखा गया। यह वीडियो पिछले रविवार को हुई वार्षिक साधारण सभा के दौरान लिया गया था। इस सभा में जस्टिस (रिटायर्ड) दीपक वर्मा को क्रिकेटिंग बॉडी का नया लोकपाल चुना गया।
इसी हाथापाई की वीडियो को शेयर करते हुए क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने इस घटना की तीव्र आलोचना की और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से जल्द से जल्द उक्त गवर्निंग बॉडी को भंग करने और हाथापाई में शामिल लोगों को डिस्मिस करने की अपील की। दरअसल उस वीडियो में रूलिंग ग्रुप के ज्वाइंट सेक्रेटरी राजन मनचंदा को विरोधी ग्रुप के मकसूद आलम ने थप्पड़ मारा था।
पिछले महीने रजत शर्मा के इस्तीफे के बाद डीडीसीए के अध्यक्ष का पद खाली हो चुका था और उस पद को भरने के लिए नये सिरे से चुनाव की बात चल रही है। सोमवार को गवर्निंग बॉडी ने फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए डीडीसीए के अध्यक्ष पद के चुनाव को स्थगित रखने का समय मांगा है। हालांकि डीडीसीए ने इस बात को भी साफ कर दिया है कि गंभीर जिनका नाम पर डीडीसीए के अध्यक्ष पद के लिए कयास लगाये जा रहे हैं वे लोधा कमेटी समझौते के मुताबिक उस पद के लिए योग्य नहीं हैं।
डीडीसीए के जनरल सेक्रेटरी विनोद तिहारा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा “लोकपाल दीपक वर्मा से अपील की जायेगी कि अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए थोड़ा समय दें। चुनाव का समय जनवरी के आखिर का रखा गया है लेकिन यह अपील की गयी है कि इसे फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद आयोजित किया जाए।“
गंभीर के अध्यक्ष होने के सवाल पर तिहारा ने कहा कि डीडीसीए पूर्व भारतीय ओपनर का दिल्ली क्रिकेट की सेवा करने के लिए स्वागत करता है लेकिन वे डीडीसीए के अध्यक्ष सिर्फ तभी हो सकते हैं जब वे अपने सांसद को पद छोड़ेंगे। बता दें कि 38 वर्षीय गंभीर ने इसी साल लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर सांसद का पद संभाला है। इसके अलावा तिहारा ने इस बात का भी आश्वासन दिया है कि वार्षिक साधारण सभा में हाथापाई के अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments